नेता ही छात्रा को झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, 12 लाख हड़पे; अब हुआ भूमिगत
देहरादून जिले में शादी का झांसा देकर एक नेता छात्रा से दुष्कर्म करता रहा। धोखे से युवती के पिता की जमीन भी हड़प ली और भूमिगत हो गया। छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है।
देहरादून, [जेएनएन]: शादी का झांसा देकर एक नेता छात्रा से दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं उसने धोखे से छात्रा के पिता की जमीन भी हड़प ली। फिर अचानक भूमिगत हो गया। सब कुछ लुटने के बाद छात्रा ने पुलिस से गुहार लगाई। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्लेमेनटाउन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह इलाके के ही एक कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। करीब डेढ़ साल पहले एक रिश्तेदार के साथ नवीन चौधरी उर्फ विशाल उर्फ नितिन निवासी मेरठ उसके घर आया। नवीन ने युवती को बताया कि वह एक हिंदू संगठन का नेता है। इसी बीच युवती के पिता की तबीयत खराब हो गई और नवीन अक्सर उसके घर आने-जाने लगा।
इस दरमियान उसने युवती और उसके परिजनों को भरोसा में ले लिया और युवती से शादी का प्रस्ताव रखा। पीड़िता का आरोप है कि नवीन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं दो माह पहले आरोपी ने उसकी जमीन बेचकर 12 लाख रुपये भी हड़प लिए। पीड़िता के अनुसार अब आरोपी भूमिगत हो गया है।
पढ़ें-तमंचे से डराकर चार माह से किशोरी से दुष्कर्म कर रहा था युवक, फिर एक दिन..
पुलिस में भर्ती का दिया था झांसा
युवती ने पुलिस को बताया कि उसने महिला एसआइ भर्ती में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। यह पता चलने पर नवीन ने उससे कहा कि उसकी पुलिस में अच्छी जान-पहचान है। वह युवती को दारोगा बनवा देगा। इसके बाद नवीन ने बिना किसी को बताए मोहब्बेवाला इलाके में युवती की मां के नाम पर दर्ज प्लाट को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया। एसओ क्लेमेनटाउन नरेश राठौड़ ने बताया कि नवीन इससे पहले भी तीन-चार युवतियों के साथ ऐसा कर चुका है।
पढ़ें-चाचा के मन में घुसा शैतान, छह साल की भतीजी से किया दुष्कर्म
भूमि धोखाधड़ी के दो मामलों में एफआइआर
रायपुर थाने में एसआइटी की जांच के बाद दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के मामले में एफआइआर दर्ज की गई है। पहला मामला नथुवावाला का है, जहां एक साल पहले जयवीर सिंह पंवार और उसकी पत्नी रुकमणी पंवार ने ईसी रोड निवासी भगवती प्रसाद उनियाल से मकान का सौदा कर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। दूसरे मामले में सूरज रावत निवासी अमन विहार से सूर्यप्रकाश और बृजपाल ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पढ़ें:-कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, अब मिली ऐसी सजा