Move to Jagran APP

Rashtriya Bal Puraskar: समाज का रोल मॉडल बनने में दक्ष बच्चों को मिलेगा बाल पुरस्कार, इस डेट से पहले दें आवेदन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों के चयन को राज्य में भी कसरत प्रारंभ हो गई है। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे तीन ऐसे बच्चों के नाम भेजे जाएंगे जो समाज के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त नियत की गई है।

By kedar duttEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 07 Aug 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य से भेजे जाएंगे 39 नाम
देहरादून, राज्य ब्यूरो: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों के चयन को राज्य में भी कसरत प्रारंभ हो गई है। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक जिले से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे तीन ऐसे बच्चों के नाम भेजे जाएंगे, जो समाज के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त नियत की गई है। 

राज्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे इस पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन कर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोर्टल पर उनके नाम व उपलब्धि का ब्योरा अपलोड कराना सुनिश्चित कराएं।

केंद्रीय विभाग से राज्यों को भेजा गया पत्र

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उत्तराखंड समेत सभी राज्यों का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के संबंध में पत्र भेजा गया है। इस में कहा गया है कि बहादुरी, खेल, समाज सेवा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति, नवोन्मेष समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 18 साल से कम आयु के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे। मंत्रालय के पोर्टल पर इसके लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।

जिलाधिकारियों को व्यापक प्रचार करने के निर्देश

सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि केंद्र के दिशा-निर्देशानुसार सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में इस पुरस्कार के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, ताकि यहां के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर सकें। इसी उद्देश्य से जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे कम से कम तीन प्रतिभागियों के आवेदन पुरस्कार के लिए भरवाना सुनिश्चित करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।