ऋषिकेश में प्रशासन की ढील के चलते फुटकर मंडी से गायब हुई रेट लिस्ट
ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सब्जी व फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्रशासन की ढील के चलते सब्जी मंडी दुकान व ठेलियों से रेट लिस्ट गायब हो गई हैं। 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के साथ ही उत्तराखंड में लॉकडाउन घोषित हो गया था।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 02:05 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सब्जी व फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्रशासन की ढील के चलते सब्जी मंडी, दुकान व ठेलियों से रेट लिस्ट गायब हो गई हैं। 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के साथ ही उत्तराखंड में लॉकडाउन घोषित हो गया था। प्रशासन ने सब्जी व फलों को आवश्यक सेवा की श्रेणी में मानते हुए इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की थी। साथ ही दुकानों में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए थे।
कृषि उत्पादन मंडी समिति ने प्रतिदिन थोक मंडी तथा फुटकर मंडी के रेट भी सार्वजनिक करने शुरू कर दिए थे। जिसका असर यह हुआ कि लॉकडाउन के दौर में ऋषिकेश में सबसे सस्ते मूल्य पर सब्जी व फल नागरिकों को उपलब्ध हो रहे थे।इस बीच मंडी समिति के अध्यक्ष व कुछ व्यापारी कोरोना संक्रमित हो गए। जिससे थोक मंडी को कुछ दिन के लिए बंद करना पड़ा। इसके बाद फल-सब्जी वितरण की व्यवस्था भी चरमरा गई। हालांकि, कृषि उत्पादन मंडी समिति ने इसके बाद भी रेट लिस्ट की अनिवार्यता को जारी रखा, जिससे सब्जी व फलों के दाम काफी हद तक नियंत्रित रहे। मगर, पिछले कुछ समय से कृषि उत्पादन मंडी समिति व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे फुटकर मंडी, दुकानों और ठेलियों में सब्जी-फल के मनमाने दाम वसूले जा रहे रहे हैं। दुकानों में अब रेट लिस्ट भी गायब है। जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति की रेट लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- वस्तु का नाम-------दर (नोट प्रति किलो में)
- आलू--------------27 से 28
- प्याज-------------34 से 35
- हरी मिर्च--------40 से 60
- टमाटर-----------40 से 60
- फूल गोभी------25 से 30
- गाजर------------20 से 25
- मूली-------------15 से 20
- बैंगन------------15 से 20
- लौंकी------------08 से 10
- हरी मटर-------10 से 15
- कटहल----------25 से 30
- खीरा------------15 से 20
- भिंडी---------20 से 25
- कद्दू------------08 से 10
- तोरई-----------15 से 20
- फ्रासबीन-------30 से 50
- पालक--------------20 से 30
- हरा धनिया-------150