स्थानीय निकाय चुनावः टिकट कटने और बदलने पर भाजपा में बगावत
भाजपा के कई मजबूत दावेदारों के टिकट कटने के बाद बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के निर्णय से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा, तो कुछ ने बागी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 24 Oct 2018 12:20 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: नगर निगम देहरादून में भाजपा के कई मजबूत दावेदारों के टिकट कटने के बाद बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के निर्णय से नाराज कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा, तो कुछ ने बागी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करा दिया।
भाजपा ने महापौर प्रत्याशी पर जिस तरह झटके के साथ टिकट आवंटित किया गया, ठीक उसके उलट पार्षदों पर मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और पार्टी संगठन ने नफा-नुकसान, अपने-पराए का ध्यान रखते हुए निर्णय लिया है। तीन दिन तक चले इस खेल का नतीजा बगावत के रूप में देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा बगावती तेवर मोथरोवाला वार्ड पर एवीवीपी से पार्टी की सेवा कर रहे निवर्तमान बीडीसी महेश जगूड़ी, देहराखास वार्ड से चुनाव की तैयारी में जुटे लोकेश सकलानी, धर्मपुर मंडल अध्यक्ष के भाई और लोहियानगर से टिकट मांग रहे आशीष गिरी, डांडा लखौंड के निवर्तमान प्रधान अभिषेक पंत, बालावाला से प्रशांत खरोला, गुजराड़ा मानसिंह वाला से शिवानी बसंल जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है।
हालांकि इन सभी को पार्टी संगठन मनाने का प्रयास कर रहा है। मगर, सामान्य सीट पर भी आरक्षित उम्मीदवार उतारने से कार्यकर्ताओं में ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। उधर, नेहरू कॉलोनी से सिटिंग पार्षद बीना उनियाल, राजीवनगर से वर्षा बड़ोनी का टिकट कटने पर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतर गई हैं। नामांकन को बुलाया और टिकट काट दिया
भाजपा ने डोभाल चौक से पुष्पा डोभाल को प्रत्याशी घोषित किया। पुष्पा ने नामांकन की पूरी तैयारी कर ली। सुबह भाजपा महानगर दफ्तर में सिंबल के लिए बुलाया गया। जहां अचानक महानगर अध्यक्ष ने सिंबल को रोक दिया। इस बीच क्षेत्रीय विधायक मौके पर आए और किसी दूसरे को टिकट आवंटित कर गए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का टिकट काटकर दूसरे को देने के निर्णय पर पार्टी को खूब किरकिरी झेलनी पड़ रही है। पुष्पा डोभाल ने बताया कि लंबी सेवा करने का जो फल मिला, उससे वह बेहद आहत हैं।
कराई जाएगी नामवापसी महानगर भाजपा अध्यक्ष विनय गोयल के मुताबिक पार्टी में सभी को खुश रखना संभव नहीं है। टिकट आवंटन में पादर्शिता बरती गई। नाखुश और नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा। नामांकन कराने वालों का नाम वापस कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दावेदारों के दबाव में भाजपा और कांग्रेस ने बदले कई प्रत्याशीयह भी पढ़ें: असंतोष से निपटने को डैमेज कंट्रोल में सख्ती से कांग्रेस का गुरेज
यह भी पढ़ें: 84 सीटों के गणित में दांव पर लगी भाजपा के 57 विधायकों की साख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।