देहरादून में कोरोना से राहत का सप्ताह, रिकवरी रेट पहुंचा 557 फीसद
कोरोना की दूसरी लहर में यह पहला सप्ताह (14 मई से 20 मई) है जो दून को राहत दे रहा है। एक तरह कोरोना की संक्रमण दर घटती दिख रही है दूसरी तरफ रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। हालांकि मौत के आंकड़े जरूरी चिंता की वजह बने हुए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 11:05 AM (IST)
सुमन सेमवाल, देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर में यह पहला सप्ताह (14 मई से 20 मई) है, जो दून को राहत दे रहा है। एक तरह कोरोना की संक्रमण दर घटती दिख रही है और दूसरी तरफ रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, मौत के आंकड़े जरूरी चिंता की वजह बने हुए हैं। अगर यह आंकड़ा भी तेजी से नीचे आता है तो कोरोना से जंग में दून बड़ी जीत की तरफ बढ़ने लगेगा।
इस सात मई को दून में कोरोना की संक्रमण दर अब तक के सर्वाधिक स्तर 34.36 फीसद पर पहुंच गई थी। यह वह दिन था, जब कोरोना के नए मामलों के मुकाबले महज 31.33 फीसद लोग स्वस्थ हुए थे। हालांकि, इसके बाद संक्रमण दर पर काफी अंकुश लगा और अब आंकड़े राहत का संकेत दे रहे हैं।
गुरुवार को दून में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले 557 फीसद लोग स्वस्थ हुए। इसके अलावा इस पूरे सप्ताह कोरोना की संक्रमण दर न सिर्फ 20 से कम रही, बल्कि अब 10-11 फीसद के औसत की तरफ बढ़ रही है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। दून के अस्पतालों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लेकर प्रदेश के बाहर के मरीज भी भर्ती हैं। कई मरीज गंभीर हालत में यहां पहुंच रहे हैं। इस लिहाज से भी मौत के आंकड़े तनाव दे रहे हैं। हालांकि, उपचार में अस्पतालों की जवाबदेही तय करने के लिए हर एक मौत का ऑडिट कराया जा रहा है। अब मौत के आंकड़े भी घटते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पहाड़ पर भारी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी करते इस बात की तस्दीकUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।