देहरादून: 16 से शुरू होगा डीएवी कालेज में प्रवेश के लिए पंजीकरण, ऐसे करें आनलाइन आवेदन
राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण 16 अगस्त से शुरू होगा। कालेज में बीए बीएससी बीकाम प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2021-2022 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन ही पंजीकरण करना होगा।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 09:20 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण 16 अगस्त से शुरू होगा। कालेज में बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2021-2022 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन ही पंजीकरण करना होगा।
डीएवी कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि कोविड-19 महामारी और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस बार भी प्रवेश के लिए आवेदन आनलाइन लिए जा रहे हैं। जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया दस दिन चलेगी। 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राएं डीएवी कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है। उसके बाद पहली मेरिट लिस्ट आनलाइन जारी की जाएगी। कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी, बीकाम में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या 3815 है, जिसका विवरण इस प्रकार है।
पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या
बीए प्रथम,1475बीकाम प्रथम,1200
बीएससी प्रथम पीसीएम ग्रुप, 500सीबीजेड ग्रुप, 430पीएमएस ग्रुप, 210एसजीआरआर पीजी कालेज में 16 से पंजीकरण श्रीगुरु राम राय पीजी कालेज में स्नातक के प्रवेश के लिए 16 अगस्त से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा। कालेज के प्राचार्य प्रो. वीए बोड़ाई ने बताया कि कालेज में बीए प्रथम सेमेस्टर में 250 व बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 390 सीटें निर्धारित हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट www.sgrrpgcollege.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डीएसीपी और संवर्ग की नियमावली की मांग रखीराजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मुंख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्हें अश्वगंधा का पौधा भेंट कर अपनी लंबित मांगें उनके सामने रखीं। आयुर्वेद चिकित्सकों को डीएसीपी का लाभ, संवर्ग की नियमावली का संशोधन, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वर्ग की पेंशन के मुद्दे संघ पदाधिकारियों ने उठाए। उन्होंने कहा कि पूर्व निदेशक जो गैर चिकित्सा संवर्ग से हैं और उनके खिलाफ शासन स्तर पर जांच चल रही है, उन्हें दोबारा निदेशक बनाने की तैयारी चल रही है।
इसका संघ पुरजोर विरोध करता है। मुख्यमंत्री ने उन्हेें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही संघ की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कोविड महामारी के दौरान पूर्ण मनोयोग से सेवा दिए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों की हौसलाअफजाई की है। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डा. केएस नपलच्याल, महासचिव डा. हरदेव रावत,प्रांतीय प्रवक्ता डा. नीरज कोहली,डा. हरिमोहन त्रिपाठी, डा. हर्ष सिंह धामी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- स्टाइपेंड पर ठगा महसूस कर रहे निजी मेडिकल कालेज के इंटर्न, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।