Move to Jagran APP

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम हुआ साफ, बारिश और बर्फबारी से राहत

त्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक धूप छा गई। अगले एक सप्ताह तक मौसम से बड़ी राहत मिल सकती है।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:22 PM (IST)
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम हुआ साफ, बारिश और बर्फबारी से राहत
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली और पहाड़ से मैदान तक धूप छा गई। अगले एक सप्ताह तक मौसम से बड़ी राहत मिल सकती है। केवल उच्च हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम साफ एवं शुष्क रहने का अनुमान है।

बुधवार को सुबह से ही धूप निकल गई। हालांकि एक दिन पहले मंगलवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और गहरे बादल छा गए। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान देहरादून और मसूरी में दोपहर बाद बादल छाये रहने से तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया था। वहीं, बदरीनाथ के अलावा हेमकुंड व गोरसों में हल्की बर्फबारी हुई। 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम खुला रहने की उम्मीद है। 

वहीं मौसम साफ रहने से मैदानी जिलों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो सामान्य के आसपास ही रहने का अनुमान है। उधर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में करीब एक सप्ताह बाद मंगलवार को बर्फबारी नहीं हुई। 

हालांकि, चारों धामों में पांच से दस फीट तक बर्फ जमी होने के कारण कड़ाके की ठंड जारी है। उधर, कुमाऊं के कुछ जिलों में गत दिवस हल्की बारिश हुई। वहीं, आज कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में धूप खिल गई। 

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर----------------अधितम----------न्यूनतम

देहरादून--------------24.4--------------08.2

मसूरी-----------------11.9--------------03.0

नई टिहरी------------13.8--------------02.8

हरिद्वार---------------23.1-------------08.1

उत्तरकाशी------------22.8-------------04.9

जोशीमठ--------------16.1--------------01.1

अल्मोड़ा---------------21.4--------------06.3

नैनीताल--------------14.9---------------05.0

पंतनगर---------------23.8--------------12.4

पिथौरागढ़-------------16.1--------------04.1

मुक्तेश्वर--------------10.8---------------0.8

चंपावत----------------16.3--------------03.9

यह भी पढ़ें: मौसम से राहत मिलने की नहीं उम्‍मीद, मसूरी में हुई बारिश और गिरे ओले

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम के तेवर हो सकते हैं और भी तल्ख, बर्फबारी के आसार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की पहाड़ियो ने ओढ़ी बर्फ की चादर, 11 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।