Uttarakhand lockdown में शहरी क्षेत्रों में साढ़े नौ हजार दुकानें दे रही हैं लोगों को राहत, जानिए
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों तय समायावधि के भीतर खुल रही साढ़े नौ हजार दुकानें लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर राहत प्रदान कर रही हैं।
By Edited By: Updated: Wed, 29 Apr 2020 04:08 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों तय समायावधि के भीतर खुल रही साढ़े नौ हजार दुकानें लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर राहत प्रदान कर रही हैं। साथ ही ये दुकानें शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करने के लिए आमजन को प्रेरित करने का जरिया भी बनी हैं। खरीदारी के लिए दुकानों के बाहर बनाए गए चिह्न पर लोगों का खड़ा होना इसकी तस्दीक करता है।
आमजन के सामने आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो, इसके लिए लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट को छोड़कर अन्य स्थानों पर जरूरी सामान की दुकानों को खोलने के लिए सुबह सात से एक बजे तक का समय निर्धारित है। गली मुहल्लों की यह दुकानें लोगों को सबसे बड़ी राहत दे रही हैं। शहरी विकास विभाग के आकड़ों के अनुसार राज्य के 92 नगर निकायों के अंतर्गत 9569 दुकानें खुल रही हैं। ऊधमसिंहनगर जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 1945 दुकानें तय समयावधि में खुलती हैं, जबकि सबसे कम 136 बागेश्वर जिले में। अच्छी बात ये है कि पहाड़ से लेकर मैदानी स्वरूप वाले सभी निकाय क्षेत्रों में खुलने वाली दुकानों में शारीरिक दूरी के मानक का बखूबी अनुपालन हो रहा है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली बताते हैं कि सभी नगर निकायों में जितनी भी दुकानें खुल रही हैं। उनके बाहर एक-दूसरे से परस्पर शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के मद्देनजर एक-एक मीटर की दूरी पर गोले (चिह्न) बनाए गए हैं। साथ ही दुकानों से सामान देने को भी रस्सी भी लगी है।
यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: लॉक 20 बीघा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शुरू जिलेवार निकाय क्षेत्रों में खुल रही दुकानें
जिला संख्या ऊधमसिंहनगर---1945 देहरादून----------1784
पौड़ी--------------1170 हरिद्वार----------1094 नैनीताल-----------849 पिथौरागढ---------667 उत्तरकाशी--------515 टिहरी---------------418 रुद्रप्रयाग------------374 चमोली-------------323 अल्मोड़ा-----------152 चंपावत-------------142 बागेश्वर-----------136यह भी पढ़ें: Rishikesh Lockdown: कोरोना मरीज मिलने के बाद ऋषिकेश का 20 बीघा क्षेत्र तीन मई तक लॉक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।