Uttarakhand में सामने आया सनसनीखेज मामला... कमर दर्ज के इलाज के लिए हकीम के पास जाते हैं तो सावधान! हो सकते हैं अपराध के शिकार
Religion Conversion पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आया। विधायक मुन्ना चौहान ने पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपित कहीं भी हो उसे ढूंढ निकालें। मामला दर्ज होने के बाद विकासनगर कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई। वहीं इस संबंध में कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दबिश में आरोपित घर पर नहीं मिला।
जागरण संवाददाता, विकासनगर : Religion Conversion: शामली (उत्तर प्रदेश) के एक हिंदू दंपती का विकासनगर (देहरादून) में मतांतरण करने के मामले में स्थानीय कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आया।
सोमवार देर रात तक हरिद्वार से भी पुलिस टीम के पहुंचने की बात कही जा रही है। उधर, विधायक मुन्ना चौहान ने पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपित कहीं भी हो, उसे ढूंढ निकालें।
कमर दर्द की शिकायत थी
मूलरूप से थानाभवन (शामली) के केहड़ी गांव निवासी कुंदन वर्तमान में ग्राम गढ़मीरपुर, रानीपुर (हरिद्वार) में पिछले दस साल से रह रहा है। हरिद्वार में दर्ज कराए मुकदमे में कुंदन ने कहा कि उसकी मां संगीता को कमर दर्द की शिकायत थी। बीती सर्दी के दौरान किसी परिचित ने उसके पिता चरण सिंह को विकासनगर में एक हकीम के बारे में बताया।तब पिता इलाज के लिए मां संगीता को हकीम मुफ्ती आदिल के पास विकासनगर ले गए। हकीम मुफ्ती (मुस्लिम धर्मगुरु) भी है। आरोप है कि हकीम मुफ्ती आदिल ने उसके माता-पिता को धन व जमीन का लालच दिया और मतांतरण कराया। कुछ दिन से उसके पिता मुस्लिम टोपी लगाकर अल्लाह-अल्लाह करते रहते हैं।
कोतवाली पुलिस भी सक्रिय
मामला दर्ज होने के बाद विकासनगर कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई। इस संबंध में कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दबिश में आरोपित घर पर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली की पुलिस भी रात तक विकासनगर पहुंच जाएगी। जिसके बाद आरोपित की धरपकड़ की आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।