रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों की गुंडागर्दी, चीता पुलिसकर्मी से मारपीट की; वर्दी भी फाड़ डाली
रेस्टोरेंट को देर रात बंद कराने पहुंचे चीता पुलिसकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने जमकर गुंडागर्दी की। इन सभी ने एक पुलिसकर्मी को पीटा और वर्दी फाड़ डाली।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 09 Jun 2019 10:54 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डीएवी चौक स्थित रेस्टोरेंट को शुक्रवार देर रात बंद कराने पहुंचे चीता पुलिसकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने जमकर गुंडागर्दी की। इन सभी ने एक पुलिसकर्मी को सड़क पर पटककर जमकर पीटा और वर्दी फाड़ डाली। सूचना पर पहुंचे करनपुर चौकी इंचार्ज और उनके हमराह पर भी आरोपितों ने हमला बोल दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। हालात को काबू में करने के लिए डालनवाला कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौके पर पहुंचीं और सभी आरोपितों को गिरफ्तार की कोतवाली लाया गया। गिरफ्तार आरोपितों में एक हरियाणा पुलिस का कांस्टेबिल भी शामिल है, जो रेस्टोरेंट मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ बलवा और सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, डालनवाला कोतवाली के करनपुर चौकी से गश्त पर निकले चीता पुलिसकर्मी कांस्टेबिल नीरज सामंत व संजय ने डीएवी चौक पर शिकागो रेस्टोरेंट को शुक्रवार रात साढ़े बारह तक खुला पाया। रेस्टोरेंट में कुछ लड़के शोर-शराबा कर रहे थे। नीरज व संजय ने रेस्टोरेंट बंद करने को कहा तो वहां मौजूद युवक सिपाहियों से उलझ गए और गालियां देने लगे। इस पर नीरज ने पुलिसकर्मी महेंद्र पाल भंडारी को फोन कर मौके पर बुलाया। महेंद्र थोड़ी देर बाद ही सिपाही अनिल बिजल्वाण के साथ डीएवी चौक पहुंचे और उधर करनपुर चौकी इंचार्ज कोमल सिंह रावत भी हमराह पुलिसकर्मियों सुदेश कुमार व नंद किशोर थपलियाल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों को एकत्रित होता देखा रेस्टोरेंट मालिक और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि सिपाही सुदेश को सड़क पर पटक दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ युवकों ने पथराव भी शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देखा सुदेश को छुड़ाने गए चौकी इंचार्ज कोमल सिंह रावत से भी युवकों ने हाथापाई कर दी।
इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के लिए हालात काबू करना मुश्किल होने लगा। घटना की जानकारी तत्काल एसपी सिटी श्वेता चौबे को दी गई और अन्य थानों से फोर्स को मौके पर भेजने को कहा गया। डालनवाला और शहर कोतवाली से पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और पुलिस पर हमला करने के आरोपितों को काबू में किया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में चौकी इंचार्ज कोमल रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इन आरोपितों को भेजा जेलकृष्णा देवी पत्नी स्व.मदन लाल (रेस्टोरेंट मालिक), पवन कुमार व सोनू सिंह पुत्र स्व. मदनलाल निवासी डीएल रोड, चरण सिंह पुत्र सूरजभान निवासी गली नंबर तीन फ्रेंडस कॉलोनी थाना व जिला कैथल, हरियाणा (हरियाणा पुलिस में कांस्टेबिल), राहुल गुप्ता पुत्र स्व.लक्ष्मी चंद्र निवासी करनपुर डालनवाला व अमित सेठी पुत्र स्व.अशोक सेठी निवासी करनपुर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।