Move to Jagran APP

देहरादून रेलवे स्टेशन पर दस दिन बाद लौटी रौनक Dehradun News

लक्सर-हरिद्वार रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से देहरादून रेलवे स्टेशन पर रौनक लौट आई। इसके चलते 10 दिन से अधिकांश ट्रेनों का दून आवागमन ठप था।

By Edited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 12:02 PM (IST)
Hero Image
देहरादून रेलवे स्टेशन पर दस दिन बाद लौटी रौनक Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। लक्सर-हरिद्वार रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से देहरादून रेलवे स्टेशन पर रौनक लौट आई। दोहरीकरण कार्य के चलते पिछले 10 दिनों से अधिकांश ट्रेनों का दून आवागमन ठप था। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण एक बार फिर देहरादून स्टेशन से दस नवंबर से सात फरवरी तक सभी ट्रेनों का आवागमन ठप रहेगा। 

देहरादून रेलवे स्टेशन पर 13 अक्टूबर से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को हो रही असुविधा बुधवार को समाप्त हो गई। ट्रैक दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से ट्रेनों का आवागमन सामान्य होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन पर यात्रियों की चहल पहल भी बढ़ गई। 

वेंडरों पर लगाया जुर्माना

ट्रेनों का संचालन सुचारू होने पर रेलवे प्रबंधन भी सतर्क नजर आया। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने ट्रॉली व स्टॉलों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ स्टॉलों पर अनियमिताएं देखने को मिली। कुछ वेंडरों की पीओएस मशीन चार्ज नहीं थी, तो कही वह सामान रखा मिला जिसकी अनुमति रेलवे प्रशासन ने नहीं दी थी। ऐसे वेंडरों पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 90 दिनों तक देहरादून नहीं आएंगी ट्रेनें; जानिए वजह

पीओएस मशीन से भुगतान करने को किया जागरूक

ए श्रेणी के स्टेशनों की सूची में शामिल देहरादून स्टेशन पर 15 फीसद भुगतान पीओएस मशीन से लिया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीओएस मशीन से भुगतान करने के लिए जागरूक किया गया। 

यह पढ़ें: त्योहारी सीजन पर ट्रेन और बसें फुल, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।