Move to Jagran APP

Rishabh Pant Accident: ...तो इस वजह से बची ऋषभ पंत की जान, जानिए सेफ्टी फीचर से लैस उनकी कार की 7 खास बातें

Rishabh Pant Accident क्रिकेटर ऋषभ पंत जिस मर्सिडीज एएमजी जीएलइ 43 फोरमैटिक कूप कार को चला रहे थे वह सुरक्षा विशेषताओं से लैस थी। ऋषभ पंत मर्सिडीज कार का जो माडल चला रहे थे वह माडल अब भारत में बंद हो चुका है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:48 AM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant Accident: दुर्घटना के दौरान कार के सभी छह एयरबैग खुल गए थे। इसी कारण ऋषभ की जान बची।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Rishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत जिस मर्सिडीज एएमजी जीएलइ 43 फोरमैटिक कूप कार को चला रहे थे, वह सुरक्षा विशेषताओं से लैस थी। दुर्घटना के दौरान कार के सभी छह एयरबैग खुल गए थे। इसी कारण ऋषभ की जान बची।

सेंसर पर दबाव पड़ने पर एयरबैग खुल जाते हैं

हालांकि, यह कहा जा रहा था कि ऋषभ ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी और बेल्ट न लगाने पर एयरबैग नहीं खुलते, लेकिन दून के आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने इससे इंकार किया। आरटीओ ने बताया कि कार में सीट बेल्ट लगाकर चलाना अनिवार्य है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एयरबैग नहीं खुलते।

पुरानी कार में यह बाध्यता जरूर थी, लेकिन नई और महंगी कारों में दुर्घटना के दौरान सेंसर पर दबाव पड़ने पर एयरबैग खुल जाते हैं। ऋषभ पंत मर्सिडीज कार का जो माडल चला रहे थे, वह माडल अब भारत में बंद हो चुका है।

कई सुरक्षा विशेषताओं से लैस थी यह कार

आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ ने साल-2019 सितंबर में यह कार खरीदी थी। दिल्ली के माल रोड आरटीओ कार्यालय में कार का 25 सितंबर-2019 को पंजीकरण कराया गया। यह कार कई सुरक्षा विशेषताओं से लैस थी।

  • चालक व यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही इसमें छह एयरबैग होते हैं।
  • रफ्तार के मामले में यह कार 80 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार होने पर एक अलार्म देती है और जब रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से अधिक होती है तो इसका अलार्म लगातार बजता रहता है। इसके साथ कार में पर्वतीय मार्गों पर संचालन के लिए कंट्रोल सिस्टम होता है।
  • कार में एंटी-लाक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट समेत सीट बेल्ट वार्निंग अलार्म और टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम भी है।
  • कार में 2996 सीसी का वी शेप 4 सिलिंडर, डीओएचसी पेट्रोल के साथ 4 वाल्व/सिलिंडर इंजन है।
  • इसके साथ कार में पैडल शिफ्टर्स संग 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन होता है।
  • कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।