Rishikesh Accident: सर्चिंग में ली जा रही डीप डायवर्स की मदद, तलहटी तक में जाकर हो रही महिला अधिकारी की तलाश
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में एक महिला अधिकारी नदी में गिर गई थी जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। लापता वन्य जीव प्रतिपालक की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था। मंगलवार को सुबह से ही एसडीआरएफ घटनास्थल तथा इससे आगे नहर में सर्चिंग में जुटी है।
By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 09 Jan 2024 10:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में लापता महिला अधिकारी की तलाश के लिए एसडीआरएफ का सर्चिंग अभियान जारी है। एसडीआरएफ ने अब गोताखोरों को भी अभियान में उतारा है।
सोमवार सांय चीला पावर हाउस के निकट राजाजी टाइगर रिजर्व का एक इंटरसेप्टर वाहन टेस्टिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी व उप वन क्षेत्र अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
पांच लोग घायल हो गए थे। जबकि टाइगर रिजर्व में तैनात वन्य जीव प्रतिपादक आलोकी चीला शक्ति नहर में गिरने के बाद लापता हो गई थी। सभी पांच घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। जिनमें से दो की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्चिंग अभियान
उधर, हादसे के बाद से ही लापता वन्य जीव प्रतिपालक की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था। मंगलवार को सुबह से ही एसडीआरएफ घटनास्थल तथा इससे आगे नहर में सर्चिंग में जुटी है।
चीला शक्ति नहर को देर रात बंद कर दिया गया था। मगर, अभी तक नहर का पानी काम नहीं हो पाया है। जिसको देखते हुए एसडीआरएफ ने अब गोताखोरों को सर्चिंग ऑपरेशन में शामिल किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।