Move to Jagran APP

Rishikesh: ट्रेन से टकराकर छात्र की मौत, साथियों के साथ नदी में नहाने गया था युवक, ट्रैक पार करते हुए टकराया

ऋषिकेश रायवाला के खैरीखुर्द गांव सोंग नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ कर एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने कुछ साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Sun, 28 May 2023 07:07 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश: रायवाला के खैरीखुर्द गांव सोंग नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ कर एक छात्र की मौत हुई।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: रायवाला क्षेत्र में रविवार की दोपहर सोंग नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ कर एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने कुछ साथियों के साथ सोंग नदी में नहाने के लिए गया था। जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश भेज दिया।

थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे रेलवे कर्मचारी तुषार कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि सोंग नदी के ऊपर पुल संख्या छह के पास एक छात्र ट्रेन से टकरा गया है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त एवरग्रीन वैली अकादमी गढ़ी श्यामपुर में कक्षा नौ के छात्र सौरभ रावत पुत्र दिनेश रावत निवासी वार्ड नंबर नौ खैरीखुर्द श्यामपुर के रूप में हुई है। सौरभ रविवार की दोपहर अपने अन्य चार-पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। नदी में नहाने के बाद वह घर की ओर चल पड़ा। वह रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था तभी हरिद्वार की ओर से एक रेल सेवा ऋषिकेश की ओर जा रही थी। सौरभ ट्रेन की चपेट में आ गया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।