Move to Jagran APP

हस्तशिल्प मेला: ऋषिकेश महापौर ममगाईं बोलीं, कला और संस्कृति का संगम व आर्थिकी का जरिया हैं मेले

महापौर अनीता ममगाईं ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा मेले कला और संस्कृति का संगम और आर्थिकी का जरिया है। उन्होंने कहा कि जब जनता देश में बनी वस्तुएं खरीदेगी तो ही देश तरक्की करेगा।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:08 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश महापौर ममगाईं बोलीं, कला और संस्कृति का संगम और आर्थिकी का जरिया हैं मेले। जागरण
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से जनजागृति सेवा समिति की ओर से दस दिवसीय हस्तशिल्प क्राफ्ट मेला तीर्थनगरी में आरंभ हो गया है। रविवार को श्री भरत मंदिर खेल मैदान में मेले का उद्घाटन महापौर अनीता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि मेले, कला और संस्कृति का संगम तथा आर्थिकी का जरिया है। क्राफ्ट मेले में उत्तराखंड व अन्य राज्यों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के जिलों के उत्पादों को बिक्री के लिए लाया गया है।

महापौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन भारतीय कला को तो बढ़ावा देते ही हैं, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

जब जनता देश में बनी वस्तुएं खरीदेगी तो ही देश तरक्की करेगा। उन्होंने आयोजक संस्था से स्थानीय शिल्पकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मेले में स्थान देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की सचिव सीमा सिंह, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, कमलेश जैन, विजेंद्र मोघा, रंजन अंथवाल, राजेश गौतम, संजय सिंह, नितिन गुप्ता, सागर कक्कड़, हेमा चंद, हर्षित आदि उपस्थित रहे।

गंगा की स्वच्छता के लिए दौड़े सचिवालय कर्मी

गंगा की धारा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सचिवालय देहरादून के अधिकारी और कर्मचारियों ने दून से ऋषिकेश तक 45 किमी की दौड़ लगाई। साथ ही गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। निर्मल गंगा रिले मैराथन रेस के ऋषिकेश त्रिवेणीघाट पहुंचने पर नगर निगम कर्मियों ने स्वागत किया।

रविवार सुबह देहरादून सचिवालय से शुरू हुई सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की निर्मल गंगा रिले मैराथन रेस नटराज चौक, देहरादून रोड से हरिद्वार रोड होते हुए त्रिवेणी घाट परिसर पहुंची। सचिवालय फिटनेस क्लब के अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि रिले मैराथन रेस का उद्देश्य लोग को गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इसमें सचिवालय के करीब 55 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। रेस सुबह 6.30 बजे शुरू हुई और 45 किमी का सफर तय कर ऋषिकेश पहुंची। त्रिवेणीघाट, आस्थापथ पर अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में सचिवालय कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर क्लब सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, डिप्टी सेक्रेटरी हीरा ङ्क्षसह बसेड़ा, जीएन पंत, निजी सचिव गोदावरी रावत, रीता कौल, अनिता असवाल, रेणू भट्ट, मुन्नी मर्तोलिया, रामकुमार पाठक, सतीश सती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 को नए साल के पहले ही दिन से तैयार हुआ दून, जानें किन मापदंडों पर उतरना होगा खरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।