दीपावली पर जहरीली न हो ऋषिकेश की हवा, नगर निगम ने उठाया कदम; तीन दिन तक ड्रोन से होगा पानी का छिड़काव
Diwali Air Pollution दीवाली के दौरान ऋषिकेश की हवा को जहरीला होने से बचाने के लिए नगर निगम ने कदम उठाया है। तीन दिनों तक ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा। यह गतिविधि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसके अलावा नगर निगम स्प्रिंकल मशीन से भी शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव कर रहा है।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Diwali Air Pollution: दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर एवं राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में ड्रोन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। यह कार्य आगामी तीन दिन तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत यह गतिविधि आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम वायु की शुद्धता एवं गुणवत्ता की सुधार के लिए संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से की जा रही यह गतिविधि
दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी आदि से होने वाले वायु प्रदूषण से बचने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से यह गतिविधि की जा रही है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया है कि इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपने स्तर से स्प्रिंकल मशीन के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले स्थान में पानी का छिड़काव किया जा रहा है ।
यह मशीन लगभग 40 से 50 मीटर की ऊंचाई तक जल को छिड़काव के रूप में फेंकती है जिससे वातावरण के धूल कण एवं अन्य धुंआ आदि को दूर करने में सहायता मिलती है ।
यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।