Rishikesh News: बेटे को बचाने गंगा में कूदी मां, जल पुलिस ने दोनों को बचाया
उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नहाते हुए एक पांच वर्षीय बालक अचानक डूबने लगा मां ने बच्चे को डूबते देख खुद भी गंगा में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों गंगा में डूबने लगे। मौके पर लोगों की चीख-पुकार सुनकर रेस्क्यू टीम तुरंत एक्टिव हुई। आपदा प्रबंदन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बचा लिया।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुनिकीरेती के नाव घाट क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए एक पांच वर्षीय बालक अचानक गंगा में डूबने लगा, मौके पर मौजूद उसकी मां ने उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। तेज बहाव में दोनों बहने लगे, आपदा प्रबंधन दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सकुशल बचा लिया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि सोमवार को ग्राम भोलेकीझाल पोस्ट आफिस भोलेकी झाल मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी नीरपाल सिंह अपने परिवार के साथ यहां घूमने आया था। शाम करीब 4:30 बजे नाव घाट पर गंगा स्नान के दौरान पांच वर्षीय वंश का पैर फिसलने के कारण वह गंगा नदी में बहने लगा। यह देख बच्चे की मां गुड्डी देवी ने भी गंगा में छलांग लगा दी।
दोनों गंगा नदी में डूबने लगे, घाट पर चीख पुकार सुनकर मौके पर तैनात जल पुलिस के कर्मचारियों ने दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया। घाट पर मौजूद सभी यात्रियों व परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: रेलवे सुरंग ब्लास्टिंग से ऋषिकेश के घरों पर मंडराया खतरा, मकानों में आई दरारें; लोगों ने की विस्थापन की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।