Move to Jagran APP

Rishikesh News: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विदेश में, आइडीपीएल वासी कैंप कार्यालय में धरने पर

Rishikesh News आज बड़ी संख्‍या में लोग सेव आइडीपीएल अभियान के तहत वित्त मंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां वे धरना देकर बैठे गए। हालांकि वित्‍त मंत्री एक दिन पूर्व विदेश यात्रा पर जा चुके हैं। सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंची।

By Harish chandra tiwariEdited By: Sunil NegiUpdated: Mon, 19 Sep 2022 07:10 PM (IST)
Hero Image
आज बड़ी संख्‍या में लोग सेव आइडीपीएल अभियान के तहत वित्त मंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचे।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Rishikesh News सेव आइडीपीएल अभियान के तहत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सोमवार को एम्स के समीप स्थित वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे। हालांकि, मंत्री एक दिन पूर्व विदेश यात्रा पर जा चुके हैं। नागरिक यहां धरना देकर बैठे गए। सूचना पाकर पुलिस फोर्स और तहसीलदार डा. अमृता शर्मा मौके पर पहुंची। मगर यह लोग नहीं माने, उनका धरना जारी रहा।

यहां कई योजनाएं प्रस्तावित

आइडीपीएल संस्थान की भूमि की लीज समाप्त होने के बाद यह भूमि अब प्रदेश सरकार के अधीन चली गई है। पर्यटन विभाग की ओर यहां पर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सहित कई योजनाएं प्रस्तावित की गई है।

आवास खाली करने के नोटिस 

करीब 200 एकड़ भूमि एम्स ऋषिकेश को दी जानी है। संस्थान प्रबंधन की ओर से यहां रह रहे सभी पूर्व और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवास खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे। अब इन सब को बेघर होने का खतरा सता रहा है।

धरने पर बैठक लोग

यह सभी लोग सरकार से विस्थापन की मांग कर रहे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी बैराज रोड स्थित वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार के बाहर धरना देकर बैठ गए।

सूचना पर पहुंचे अधिकारी

सूचना पाकर तहसीलदार डा. अमृता शर्मा,कोतवाल रवि सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला, चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री वर्तमान में देश से बाहर है, 26 सितंबर को वह वापस लौटेंगे। उसके बाद ही स्थानीय नागरिकों से इस मुद्दे पर काबीना मंत्री की बात हो पाएगी। लेकिन स्थानीय लोग धरना देकर बैठे रहे।

शासन को अवगत कराएंगे समस्‍या

तहसीलदार ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के प्रतिनिधियों की वित्त मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी से पूर्व में बात हो गई थी और इन्हें अवगत करा दिया गया था कि मंत्री अभी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की इस समस्या से प्रशासन के जरिए शासन को अवगत करा दिया जाएगा।

धरना जारी रखने की घोषणा

स्थानीय लोग नहीं माने और उन्होंने धरना जारी रखने की घोषणा की।अभी भी सभी लोग धरने पर बैठे रहे। स्थानीय नागरिकों में योगेश तिवारी, केसी जोशी, डीसी श्रीवास्तव, बीके भट्ट, पवन गुप्ता, ओडी तोमर, हैप्पी श्रीधर, निर्मला देवी, विमलेश शर्मा, दिल बहादुर थापा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Mussoorie में चार माह से सड़क पर पड़ा है मलबा, यातायात हो रहा बाधित, चपेट में आकर चोटिल हो रहे लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।