Move to Jagran APP

Vanantara Resort : मुख्‍य आरोपित पुलकित की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल दस्ते की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

Rishikesh News वनन्तरा प्रकरण के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री में आग लग गई। आग से फैक्ट्री के भीतर तैयार तथा पैक माल के अलावा मशीनें और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा। इनवर्टर की बैटरियों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 30 Oct 2022 08:00 PM (IST)
Hero Image
Rishikesh News : वनन्तरा प्रकरण के बाद से या फैक्ट्री बंद है। जागरण
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Rishikesh News : वनन्तरा प्रकरण के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री में आग लग गई। आग से फैक्ट्री के भीतर तैयार तथा पैक माल के अलावा मशीनें और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा। दमकल दस्ते की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फैक्ट्री के भीतर रखी इनवर्टर की बैटरियों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

महिला कर्मचारी की नहर में धक्का देकर की थी हत्या

भाजपा से निकाले गए पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या का यमकेश्वर ब्लाक के गंगा भोगपुर तल्ला में वनन्तरा रिसार्ट है। इस रिसार्ट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की चीला शक्ति नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई।

हत्या के आरोप रिसार्ट स्वामी पुलकित आर्या, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता व सौरभ भास्कर पर हैं। 18 सितंबर की इस घटना के बाद 22 सितंबर को जब पुलिस ने हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार किया तो नागरिकों का गुस्सा भड़क गया।

 रिसार्ट पर चलाई गई थी जेसीबी

उन्होंने रिसार्ट तथा पिछले हिस्से में संचालित होने वाली कैंडी फैक्ट्री में तोड़फोड़ व आगजनी कर दी। यही नहीं रिसार्ट पर जेसीबी भी चला दी। इस घटना के बाद वनन्तरा रिसार्ट में डेढ़ प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई। रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस कैंडी फैक्ट्री के दूसरे तल में धमाकों की आवाज और आग की लपटें दिखाई दीं। जिसके बाद यहां तैनात पीएसी के जवानों ने लक्ष्मणझूला पुलिस व अग्निशमन को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें - वनन्तरा प्रकरण: एक माह में चार्जशीट का दावा फेल, महिला संगठन का आरोप पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से साक्ष्य नष्ट

कैमिकल, कच्चा व तैयार माल जलकर राख

फैक्ट्री के इस दूसरे तल में बड़ी मात्रा में कैमिकल, कच्चा व तैयार माल के अलावा गत्ते की पेटियां व प्लास्टिक के कंटेनर रखे थे, जो आग से जल गए। कुछ मशीनें भी आग की भेंट चढ़ी। देखते ही देखते आग तीसरे तल पर बने टिन शेड तक भी पहुंच गई, यहां भी कुछ सामान आग से जल गया। मौके पर लक्ष्मणझूला तथा ऋषिकेश फायर सेंटर से दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उप जिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के कारणों की जानकारी ली। लक्ष्मणझूला थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि फैक्ट्री के जिस तल में आग लगी वहां इनवर्टर की बड़ी-बड़ी बैटरियां रखी हैं, संभवतया बैटरियों में ही शार्ट सर्किट होने से यह आग लगी है।

वनन्तरा रिसॉर्ट परिसर में अग्नि कांड के खिलाफ लगाया जाम

वनन्तरा रिसॉर्ट महिला कर्मचारी की हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर 18 दिन से धरना दे रहे युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने हरिद्वार रोड कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप सांकेतिक जाम लगाया।

आंदोलनकारियों का कहना है कि हत्याकांड के अगले रोज वनन्तरा रिसॉर्ट परिसर में स्थित फैक्ट्री में आग लग जाती है। हत्याकांड के डेढ़ माह के बाद फिर से पुलिस और पीएसी के पहरे के बीच आग का लगना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न संगठन से जुड़े सदस्यों ने 14 अक्टूबर से कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप धरना शुरू किया था। महिला कर्मी हत्याकांड में छिपे वीआइपी के नाम का खुलासा सीबीआई जांच की मांग और विधानसभा भर्ती घोटाले में आरोपित मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है।

रविवार को वनन्तरा रिसॉर्ट परिसर स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर आंदोलनकारियों उबाल आ गया। सभी ने एक स्वर से इसे साजिश करार दिया। मंडी तिराहा के समीप आंदोलनकारियों ने सांकेतिक जाम लगाया।

मौके पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की। करीब 15 मिनट तक जाम लगा रहा। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और एसआईटी की जांच से संतुष्टि जताते हुए आंदोलनकारियों ने सीबीआई जांच की मांग की।

प्रदर्शन में संघर्ष समिति के संयोजक दीपक जाटव, अरविंद हटवाल, संजय सिलस्वाल, जयेंद्र रमोला, विजय पाल सिंह रावत, स्वराज्य सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी, सरोजिनी थपलियाल, कुसुम जोशी, शकुंतला रावत, पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र सिंह नेगी, देवी प्रसाद व्यास,विक्रम सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।