Move to Jagran APP

Rishikesh News : राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में पलटी राफ्ट, कोलकाता का पर्यटक डूबा, मौत

Rishikesh News शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। हादसे में कोलकाता के 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह करीब 1100 बजे यह हादसा हुआ।

By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 11 Oct 2022 01:56 PM (IST)
Hero Image
Rishikesh News : 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Rishikesh News : शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। इस दौरान कोलकाता बंगाल से यहां घूमने आए 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया है।

मृतक की पहचान शुभाशीष बर्मन (62 वर्ष ) निवासी विद्यासागर रोड कोलकाता बंगाल के रूप में हुई है। सूचना पाकर जिला साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे यह हादसा हुआ।

16 पर्यटक घूमने आए थे ऋषिकेश

कोलकाता बंगाल से कुछ 16 पर्यटक यहां घूमने आए थे। दो अलग-अलग राफ्ट में यह लोग सवार हुए। सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई।

क्याक गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला

गाइड ने साथ चल रही है एक अन्य क्याक गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला। इस बीच शुभाशीष बर्मन के पेट में ज्यादा पानी चला गया और वह बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें : Rishikesh News : गंगा में छलांग लगाने वाले केदार के मामले में डीआइजी की जांच शुरू, इंस्पेक्टर से हुई पूछताछ

पंजाब नेशनल बैंक कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे शुभाशीष

उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया शुभाशीष वर्मन यहां अपनी पत्नी और दो पुत्रियों एशवी और एशनी सहित अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे। वह पंजाब नेशनल बैंक कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

गंगा में डूबे दिल्ली के युवक का शव बरामद

इससे पहले हरिद्वार में मूर्ति विसर्जन के पश्चात ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया था। जिसका शव तीन दिन बाद त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के समीप से बरामद कर लिया गया। पटेल नगर दिल्ली से 38 व्यक्तियों का एक दल बीते बुधवार को हरिद्वार में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए आया था।

मूर्ति विसर्जन के पश्चात सभी लोग घूमने के लिए शिवपुरी आए थे। गुरुवार की शाम जब यह लोग गंगा में नहा रहे थे तो मोहित चौरसिया (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद चौरसिया, निवासी फरीदपुरी, वेस्ट पटेल, नगर दिल्ली नहाने के लिए गंगा में डूब गया था।

यह भी पढ़ें : Rishikesh Accident : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, तीन सवारों के लिए देवदूत बनी एसडीआरएफ

त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे त्रिवेणी घाट में तैनात आपदा प्रबंधन दल और जल पुलिस को सूचना मिली कि गंगा तट पर एक शव नजर आया है। जिसे पानी से बाहर निकाला गया। मुनिकीरेती पुलिस को भी सूचित किया गया। जिसकी पहचान शिवपुरी में डूबे मोहित चौरसिया के रूप में भाई रोहित चौरसिया, रवि चौरसिया, चाचा मोहनलाल, राकेश कुमार ने की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।