Road Safety Series: देहरादून में चलेगा सचिन और युवराज का बल्ला, बुक कराएं हैं टिकट तो ध्यान दें, बदला शेड्यूल
Road Safety Series देहरादून में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह व युसुफ पठान के चौके-छक्के तो इरफान पठान की सधी गेंदबाजी व हरभजन सिंह की फिरकी देखने को मिलेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं। टीम के मैच 22 सितंबर व 25 सितंबर को खेले जाएंगे।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 09:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Road Safety Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं। अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के मैच 22 सितंबर व 25 सितंबर को खेले जाएंगे। ये मैच पहले 21 व 24 सितंबर को खेले जाने थे। अब आयोजकों ने नया शेड्यूल जारी किया है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छह मैच खेले जाएंगे देहरादून में
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय में 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छह मैच खेले जाने हैं। इनमें दो मैच इंडिया लीजेंड्स टीम के शामिल हैं। देहरादून में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह व युसुफ पठान के चौके-छक्के तो इरफान पठान की सधी गेंदबाजी व हरभजन सिंह की फिरकी देखने को मिलेगी।
खेलते नजर आएंगे इन देशों के लीजेंड्स भी
- इसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया व बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आएंगे।
- यह पहला मौका होगा जब देहरादूनवासियों को इन दिग्गजों को देहरादून में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।
- रीयल होस्ट के संस्थापक संजय सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है।
- मैदान पूरी तरह तैयार हो चुका है। खिलाड़ियों के ठहरने समेत अन्य व्यवस्था पूरी हो गई हैं।
- बताया कि शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। पूर्व में टिकट बुक करने वाले व्यक्तियों को रिफंड किया जा रहा है।
- वह दोबारा नए शेड्यूल के अनुसार आज से टिकट बुक करा सकते हैं। शुक्रवार से बुकमाय शो पर आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो रही है।
ये है नया शेड्यूल
- दिनांक, बनाम, समय
- 21 सितंबर, वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
- 22 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
- 23 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
- 24 सितंबर, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
- 25 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से
- 25 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम, बांग्लादेश लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
उत्तराखंड में खेले जाएंगे बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के 39 मैच
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आगामी घरेलू सत्र का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड को 39 लीग मैच की मेजबानी मिली है।इनमें चार मैच रणजी ट्राफी, 15 मैच वीनू मांकड ट्राफी, दो मैच कूच बेहार ट्राफी, 15 मैच अंडर-19 महिला वनडे ट्राफी और तीन मैच अंडर-25 ट्राफी के शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।