ऋषिकेश में रोडवेज की बस और तिपहिया वाहन में लगी आग
थाना रानीपोखरी क्षेत्र में भोगपुर मार्ग पर एक रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। वहीं एम्स मार्ग पर एक तिपहिया पर संचालित दुकान में अचानक आग लग गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 17 Jan 2020 02:45 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। क्षेत्र में दो जगह आग लगने की घटना घटी। पहली, थाना रानीपोखरी क्षेत्र में भोगपुर मार्ग पर एक रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। दूसरी, एम्स मार्ग पर काली कमली संस्कृत महाविद्यालय के समीप एक तिपहिया पर संचालित दुकान में अचानक आग लग गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह ने बताया कि रानीपोखरी देहरादून मार्ग से भोगपुर जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी रोडवेज की बस में सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान बस खाली थी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक बस को चालाक यहां खड़ा कर अपने घर चला जाता है। यह बस थानों, रायपुर होकर देहरादून के बीच संचालित होती है। परिवहन निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर, एम्स मार्ग पर काली कमली संस्कृत महाविद्यालय के समीप एक तिपहिया पर संचालित दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। एम्स मार्ग पर सड़क के किनारे खोके व पटरी व्यापारी दुकानें लगाते हैं।यह भी पढ़ें: कार शोरूम में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग Dehradun News
गुड्डू गुप्ता के द्वारा तिपहिया वाहन में दुकान चलाई जाती थी। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे तिपहिया में संचालित दुकान में आग लग गई। दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। वहां मौजूद लोगों सहित फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाय। गुडडू गुप्ता का कहना है कि जगह के लिए पड़ोसी व्यापारी के साथ उनका विवाद हुआ था। उन्होंने व्यापारी पर ही इस घटना को अंजाम देने का संदेह जताया है।
यह भी पढ़ें: दो मकानों में भीषण आग लगने से सारा सामान राख, बुजुर्ग झुलसा Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।