Move to Jagran APP

हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर रोडवेज बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 40 यात्री

तीन पानी पुलिया के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्द ही बस साइड में लगा ली और सभी यात्री बस से नीचे उतर गए।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 01 Mar 2020 08:38 PM (IST)
Hero Image
हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर रोडवेज बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 40 यात्री
रायवाला(देहरादून), जेएनएन। हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर तीन पानी पुलिया के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्द ही बस साइड में लगा ली और सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। उनके उतरते ही बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। 

दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस तीन पानी नेपाली फार्म के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को सड़क के किनारे लगा लिया। साथ ही यात्रियों को तुरंत बस से उतरने को कहा। गनीमत रही कि आग के भीषण  होने से पहले सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए। 

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में रोडवेज की बस और तिपहिया वाहन में लगी आग

थाना रायवाला पुलिस ने बताया कि बस के इंजन में अचानक आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया। वहीं, सूचना पर दमकल की गाड़ी भी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इंजन में आग लगने के तुरंत बाद बस के चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। हादसे में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची है। बता दें कि जलकर खाक हुई बस हरिद्वार डिपो की है, जिसका नंबर यूके 08पीए 0254 है। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। 

यह भी पढ़ें: कार शोरूम में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।