Move to Jagran APP

देहरादून में शनिवार और रविवार को नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

शनिवार और रविवार की दो दिन की साप्ताहिक बंदी का असर रोडवेज बसों के संचालन पर भी पड़ गया। इन दोनों दिन देहरादून आइएसबीटी व पर्वतीय बस अड्डे से बसों का संचालन बंद रहेगा।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 26 Jun 2020 09:52 PM (IST)
देहरादून में शनिवार और रविवार को नहीं चलेंगी रोडवेज बसें
देहरादून, जेएनएन। दून के नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने को लागू शनिवार और रविवार की दो दिन की साप्ताहिक बंदी का असर रोडवेज बसों के संचालन पर भी पड़ गया। इन दोनों दिन देहरादून आइएसबीटी व पर्वतीय बस अड्डे से बसों का संचालन बंद रहेगा। वहीं, बसों के संचालन के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य में यात्रियों की संख्या में दोगुना इजाफा हो गया। पहले दिन गुरुवार को जहां तकरीबन 1400 यात्रियों ने रोडवेज की बसों में सफर किया था, शुक्रवार को उनकी संख्या 3231 पहुंच गई। दूसरे दिन बसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी कर 101 बसों का संचालन किया गया। कमाई में भी इजाफा हुआ है, लेकिन दून में दो अगले दो दिन बस संचालन नहीं होने से कमाई का ग्राफ गिर सकता है। 

कोरोना अनलॉक के तहत सूबे में गुरुवार से रोडवेज बसों का सीमित संख्या के साथ संचालन शुरू किया गया था। शारीरिक दूरी के साथ बसों में पचास फीसद यात्रियों को ही बैठाने के आदेश हैं जबकि किराया 67 फीसद अधिक लिया जा रहा। रोडवेज की ओर से गुरुवार को 93 बसें संचालित कराई गई थीं, जिसे शुक्रवार को बढ़ाकर 101 कर दिया गया। मौजूदा समय में हल्द्वानी मंडल में यात्रियों की संख्या अधिक बताई जा रही है, जबकि गढ़वाल में यात्रियों की संख्या में अभी गिरावट है। रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि पहले दिन यात्रियों में संशय था कि बसें चलेंगी या नहीं, मगर दूसरे दिन यात्रियों की संख्या में दोगुना वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी के चलते दून के शहरी क्षेत्र में कोई बस नहीं चलेगी, जबकि बाकी जिलों में बसों का संचालन तय नियमानुसार जारी रहेगा।

पिथौरागढ़ के लिए बस पैक

हल्द्वानी-पिथौरागढ़ बस सेवा शुक्रवार को पैक हो गई। निर्धारित संख्या से तीन यात्री ज्यादा हो गए। रोडवेज अधिकारियों ने इन तीनों यात्रियों को सफर करने से रोक दिया गया और उन्हें शनिवार का टिकट दिया। 

अभी घाटा, लेकिन जल्द दूर होने की उम्मीद

शुरुआती दो दिनों में रोडवेज को भले ही बस संचालन में भारी घाटा हुआ हो लेकिन यात्रियों की संख्या में इजाफे से प्रबंधन मान रहा है कि जल्द ही यह घाटा दूर हो सकता है। गुरुवार को रोडवेज ने पांच लाख रुपये का डीजल खर्च किया जबकि कमाई करीब दो लाख रुपये रही। शुक्रवार को रोडवेज ने तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपये का डीजल खर्च किया जबकि कमाई 3.47 लाख रुपये रही।

यह भी पढ़ें: शनिवार और रविवार देहरादून में बाजार रहेंगे बंद, सैनिटाइजेशन रहेगा चालू

दून आइएसबीटी से चलीं 28 बसें 

आइएसबीटी दून से शुक्रवार को बसों की संख्या बढ़ाकर 28 कर दी गई। गुरुवार को यहां से 20 बसें चलीं थीं। गुरुवार को प्रति बस छह यात्री के औसत से 117 यात्रियों ने सफर किया था जबकि शुक्रवार को प्रति बस आठ यात्री के औसत से 210 यात्रियों ने सफर किया। हरिद्वार की बस में सबसे अधिक 18 और विकासनगर वाली बस में 17 यात्री गए। वहीं, पर्वतीय बस अड्डे से शुक्रवार को आठ बसें चलीं। इनमें तीन बसें मसूरी गईं, जिनमें कुल 14 यात्री गए। इस दौरान उत्तरकाशी की बस में चार, बड़कोट में तीन, बीरोंखाल में छह, जोशीमठ में छह जबकि जखोल के लिए तीन यात्री ही गए। गुरुवार को एक भी यात्री न होने के कारण उत्तरकाशी की बस निरस्त करनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 95 दिन बाद चलीं रोडवेज बसें, 1400 ने किया सफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।