Run For Unity Photos : नशा उन्मूलन का संदेश लेकर दून के साथ दौड़े सीएम धामी, कैलाश खैर ने बिखेरा आवाज का जादू
Run For Unity उत्तराखंड पुलिस की ओर से नशा उन्मूलन को लेकर रविवार की सुबह देहरादून में रन फार यूनिटी के लिए रूट का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। बॉलीवुड गायक कैलाश खैर भी मौजूद रहे।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 30 Oct 2022 12:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Run For Unity : उत्तराखंड पुलिस की ओर से नशा उन्मूलन को लेकर रविवार की सुबह देहरादून में रन फार यूनिटी के लिए रूट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बॉलीवुड गायक कैलाश खैर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून के युवाओं के साथ दौड़े और नशा मुक्ति का संदेश दिया। डीजीपी अशोक कुमार भी उनके साथ मैराथन में दौड़ लगाते दिखे।
मुख्यमंत्री ने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग ऑॅफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फार यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन द्वारा सहयोग दिया गया। बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी वॉइड ने प्रस्तुति दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है।
जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होगा जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। हमारी युवा पीढ़ी जो आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे, उन्हें सही दिशा मिलनी जरूरी है।यह भी पढ़ें : Uttarakhand CM धामी का एलान- यूपी की तरह हटाये जाएंगे गुलामी के प्रतीक, बदले जाएंगे ब्रिटिशकालीन नाम
पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा कि रन फॉर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित देहरादून मैराथन में हजारों की संख्या में युवाओं ने मैराथन में प्रतिभाग किया। अनेक देशों के एथलीटों ने भी प्रतिभाग किया। 21 किमी में कुल 3255 (3027 पुरूष व 228 महिला), 10 किमी में कुल 5100 (4351 पुरूष व 749 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार दिये ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन्होंने जीते पुरस्कार
- दस किमी की इस मैराथन में पुरुष ओपन वर्ग में अशोक कुमार पहले, आरिफ अली दूसरे और सावन बरवाल तीसरे स्थान पर रहे।
- 45 से अधिक आयु वर्ग में राजेश कुमार पहले, मुकेश राणा दूसरे व जोगिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
- 16 से 20 आयु वर्ग में लव चौहान पहले, आशुतोष दूसरे और मोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
- महिला वर्ग में 45 से अधिक आयु वर्ग में किरण पहले, एकता रावत दूसरे व रिंपी प्रजापति तीसरे स्थान पर रही।
- 16-20 वर्ष आयु वर्ग में तमशी सिंह पहले, माया कुमारी दूसरे और रेनू यादव तीसरे स्थान पर रही।
- 21 किमी मैराथन में महिला ओपन वर्ग अंकिता पहले, उजाला दूसरे व प्रिंसी तीसरे स्थान पर रही।
- 45 से अधिक आयु वर्ग में तोप माया पहले, रीता शर्मा दूसरे स्थान पर रही।
- 16 से 20 आयु वर्ग में विनीता गुर्जर पहले, आशा बिष्ट दूसरे व निकिता मेहरा तीसरे स्थान पर रही।
- पुरुष वर्ग में 45 से अधिक आयु वर्ग में सुरेश कुमार पहले, चरण सिंह दूसरे और समीर तीसरे स्थान पर रहे।
- ओपन कैटेगरी में कार्तिक कुमार पहले, अनिल कुमार दूसरे व साहिल गिल तीसरे स्थान पर रहे।
- 16 से 20 आयु वर्ग में अश्वनी सैनी पहले, प्रवीण दूसरे और सौरभ तीसरे स्थान पर रहे।