2000 Rupees Note: देहरादून के पेट्रोल पंपों पर अफरातफरी, दो दिन में आए चार लाख के दो हजार के नोट
2000 Rupees Note बीते शुक्रवार को ही आरबीआइ की ओर से निर्णय लिया गया कि दो हजार के नोट को चलन से वापस लिया जाएगा। दो हजार के नोट चलाने के लिए ग्राहक पेट्रोल पंपों पर 100 और 50 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 23 May 2023 12:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: 2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दो हजार रुपये के नोटों को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद नोट बदलने के लिए पेट्रोल पंपों पर अफरातफरी मची हुई है। स्थिति ये है कि दो हजार के नोट चलाने के लिए ग्राहक पेट्रोल पंपों पर 100 और 50 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं। एक पेट्रोल पंप पर तो चार लाख रुपये के दो हजार के नोट आ गए। इतना ही नहीं, पंप पर तैनात कर्मियों को नोट खुलवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
बीते शुक्रवार को ही आरबीआइ की ओर से निर्णय लिया गया कि दो हजार के नोट को चलन से वापस लिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को 30 सितंबर तक का समय भी दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके आमजन में निराशा है। ज्यादातर लोग दो हजार के नोटों को पेट्रोल पंपों पर चला रहे हैं। ग्राहक दो हजार का नोट चलाने के लिए सिर्फ 50 और 100 रुपये का पेट्रोल-डीजल भरवाकर बाकी पैसे मांग रहे हैं। इसकी वजह से पेट्रोल पंप पर छोटे नोटों की कमी हो गई है।
सहारनपुर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के मालिक विनय गोयल ने बताया कि पहले दो हजार के नोट मुश्किल से आते थे, लेकिन दो दिन से दो हजार के नोट की संख्या अधिक हो गई। दो दिन में चार लाख की राशि तो सिर्फ दो हजार के नोटों की जमा हो गई है। समस्या ये आ रही है कि हर ग्राहक से दो हजार के नोट लेने पर खुले रुपये कहां से दिए जाएं।
वहीं कनक चौक स्थित पेट्रोल पंप से मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीआइ के निर्णय से पहले दो से चार दिन में कहीं जाकर एक नोट दो हजार रुपये का नोट आता था। लेकिन अब प्रतिदिन 30 प्रतिशत तक दो हजार के नोट आ रहे हैं।
दो हजार के नोट को लेकर हुई बहस
घंटाघर के समीप पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि एक ग्राहक सुबह आया और 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद दो हजार रुपये का नोट थमा दिया। सुबह के समय पैसे खुले नहीं थे, तो मना करने पर ग्राहक ने बहस शुरू कर दी और बाद में पुलिस बुलाकर करेंसी को स्वीकार न करने का आरोप लगा दिया। बाद में जैसे-तैसे पुलिस ने मामला शांत कराया।500 से कम का तेल भरवाने पर नहीं लिए जाएंगे दो हजार के नोट
पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपये का नोट चलाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आरबीआइ के निर्देशों के अनुपालन में पेट्रोल पंपों पर दो हजार रुपये का नोट चलाने के लिए कम से कम पांच सौ रुपये का पेट्रोल-डीजल भरवाना होगा।
50 और 100 रुपये का तेल भरवाने पर दो हजार का नोट नहीं लिया जाएगा। उक्त सूचना पेट्रोल पंपों पर चस्पा कर दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दो हजार रुपये के नोट को लेकर लिए गए निर्णय के बाद से पेट्रोल पंप संचालकों के सामने कई समस्याएं आ रही थीं।
दरअसल, ग्राहक दो हजार रुपये का नोट देकर 100 और 50 रुपये का तेल भरवा रहे थे। सहारनपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इसकी वजह से पेट्रोल पंपों पर छोटे नोटों की कमी आ गई थी। मना करने पर ग्राहक कर्मचारियों के साथ बहस करने लगते थे।
देखते ही देखते बहसबाजी झड़प का रूप ले लेती थी। अब उक्त सूचना के बाद से कर्मचारियों की ओर से कम से कम 500 रुपये का तेल भरवाने पर ही दो हजार रुपये का नोट लिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को भी नोट खुलवाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बैंक की ओर से भी छोटे नोट नहीं दिए जा रहे हैं। खुले नोट को लेकर बहुत समस्याएं सामने आ रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।