Move to Jagran APP

महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़पे

चार जालसाजों ने एक महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़प लिए। महिला को धोखाधड़ी का पता दाखिल खारिज नहीं होने पर चला।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 11:59 AM (IST)
Hero Image
महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़पे
देहरादून, जेएनएन। चार जालसाजों ने एक महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़प लिए। महिला को धोखाधड़ी का पता दाखिल खारिज नहीं होने पर चला। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि ज्योति विहार शास्त्री नगर निवासी पूनम देवी ने चार जून 2016 को मेहूंवाला माफी में दिलीप सिंह से उसने एक प्लॉट खरीदा था। जिसकी कीमत 28 लाख रुपये थी। पूनम ने प्लॉट की पूरी कीमत दिसंबर 2019 में अदा की। इसके बाद उन्होंने 23 दिसंबर 2019 को दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया तो उसे निरस्त कर दिया गया। तब उन्हें पता चला कि जमीन दिलीप सिंह की नहीं है। उन्होंने मुकदमे में दिलीप सिंह के अलावा मोहित हसन व मनीष कुमार निवासीगण तपोवन रोड और सुखपाल सिंह निवासी सेवलाकलां को भी आरोपित बनाया है।

नाली निर्माण के विवाद में पीटा

बंजारावाला में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के युवक को पीटकर घायल कर दिया। प्रीति एनक्लेव, माजरा निवासी प्रियांशु चौधरी ने बताया कि आजाद विहार, नई बस्ती में उसकी रिश्तेदार सरला देवी के घर के बाहर नाली का निर्माण चल रहा है। गुरुवार को वह सरला देवी के घर गया तो उसने नाली निर्माण घर से थोड़ी दूरी पर कराने को कहा। इसको लेकर मोहल्ले का ही सन्नी शाश्वत बिफर गया और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: माता-पिता ने फर्जी दस्तावेजों से हड़पी बेटे की संपत्ति, मुकदमा दर्ज

किशोरी के अपहरण का आरोप

क्लेमेनटाउन क्षेत्र के एक युवक पर पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्त्‍ता का आरोप है कि मंगल निवासी कमैदी बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) ने 21 अगस्त को उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया।

यह भी पढ़ें: फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर आमवाला प्रधान की सदस्यता समाप्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।