Move to Jagran APP

उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सचिन कुमार को दोहरा खिताब

उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शांति टेनिस ऐकेडमी के सचिन कुमार ने अंडर-14 व अंडर-12 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया। अंडर-10 आयु वर्ग में वरनानश अग्रवाल ने खिताब जीता।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 27 Dec 2019 12:22 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सचिन कुमार को दोहरा खिताब
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शांति टेनिस ऐकेडमी के सचिन कुमार ने अंडर-14 व अंडर-12 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया। अंडर-10 आयु वर्ग में शांति टेनिस ऐकेडमी के वरनानश अग्रवाल ने खिताब अपने नाम किया।

उत्तराखंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-14 आयु वर्ग का फाइनल मैच शांति टेनिस ऐकेडमी के सचिन कुमार और सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के रियान दत्ता के बीच खेला गया। इसमें शांति टेनिस ऐकेडमी के सचिन कुमार ने 7-6 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

इसके बाद अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल मैच में शांति टेनिस ऐकेडमी के सचिन कुमार ने सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के युवराज चौधरी को 7-1 से हराया। अंडर-10 आयु वर्ग के फाइनल में शांति टेनिस ऐकेडमी के वरनानश अग्रवाल ने सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के अर्जुन सिंह को 7-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड जल विद्युत निगम लि. के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट निदेशक राजीव यादव, प्रदीप पंत, सोनू खान, मोनीश, श्याम, उमेश आदि मौजूद रहे।

बैडमिंटन में शैलजा तिवारी व अमिका जोशी फाइनल में

एचसी विरमानी मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-11 बालिका एकल वर्ग में शैलजा तिवारी व अमिका जोशी ने खिताबी दौर में प्रवेश किया है। बालक वर्ग में आदित्य पंवार व रूद्रांश जोशी ने फाइनल में प्रवेश किया।

परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा सभागार में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में एकल वर्ग के मुकाबले हुए। बालिका अंडर-11 एकल वर्ग में शैलजा तिवारी ने स्नेहा रावत को 21-7, 14-21, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

दूसरे सेमीफाइनल में अमिका जोशी ने अलिशा भंडारी को 21-15 व 21-9 से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में आदित्य पंवार ने शौर्य सिंह को 21-17, 11-21, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में रुद्रांश जोशी ने श्रेष्ठ को 21-11, 21-11 से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। 

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ: अंडर-12 बालिका खो-खो में डोईवाला ने जीता खिताब

बालक अंडर-17 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमन नैथानी ने आर्येश चौहान को 31-23 से, शिवांश कार्की ने अनुज को 31-30 से, सक्षम ने दिव्यांश को 31-13 से और धनवंतरी ने हर्षित भट्ट को 31-25 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन के अंडर-13 वर्ग में ईशान और राजदेव फाइनल में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।