एबीवीपी के डीएवी में सागर और एमकेपी में मनीषा अध्यक्ष उम्मीदवार
एबीवीपी ने डीएवी पीजी कॉलेज व एमकेपी में छात्र संघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। गत देर रात अभाविप के करनपुर कार्यालय में दोनों अध्यक्ष उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 01:36 PM (IST)
हरादून, जेएनएन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी पीजी कॉलेज व एमकेपी में छात्र संघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। गत देर रात अभाविप के करनपुर कार्यालय में दोनों अध्यक्ष उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए।
अभाविप ने डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर सागर तोमर पर दांव खेला है, जबकि एमकेपी में मनीषा राणा अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बनाई गई हैं। अभाविप के जिला संयोजक सोनू मिश्रा ने बताया कि सागर तोमर के नाम पर सहमति बनी। इस दौरान बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत आदि मौजूद रहे।
उधर, एमकेपी छात्र संघ चुनाव के लिए जिन छात्राओं को मैदान में उतारा गया, उनमें अध्यक्ष पद पर मनीषा राणा के अलावा उपाध्यक्ष पद पर शाहरीन, महासचिव पद पर अंकिता जगूड़ी, विवि प्रतिनिधि पद पर अंजलि हुरिया, सह सचिव के लिए आकांक्षा जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अनीता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कॉलेजों में गरमाया चुनावी माहौल, चुनाव अधिकारी से अभद्रता; छात्रों पर लाठीचार्ज
एनएसयूआइ ने मनीष को बनाया प्रभारी
एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव को कॉलेज का छात्र संघ चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
उधर, आर्र्यन छात्र संगठन ने श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में छात्र संघ महासचिव पद के उम्मीदवार के रूप में सौरभ कुमार को मैदान में उतारा है। चुनाव की रणनीति को लेकर संगठन की बुधार को बैठक हुई, जिसमें आर्र्यन के प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्नातक स्तर पर खत्म होगी सेमेस्टर प्रणाली, सीएम ने दी सहमति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।