Move to Jagran APP

साईग्रेस ऐकेडमी ने क्रिकेट में किया जीत से आगाज

प्रथम दून क्रिकेट टूर्नामेंट में साईग्रेस ऐकेडमी ने जीत के साथ आगाज किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 20 Jan 2018 01:56 PM (IST)
Hero Image
साईग्रेस ऐकेडमी ने क्रिकेट में किया जीत से आगाज

देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम दून क्रिकेट टूर्नामेंट में साईग्रेस ऐकेडमी ने जीत के साथ आगाज किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। 

दून क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का रेंजर्स ग्राउंड में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच दून क्रिकेट क्लब व साईग्रेस ऐकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साईग्रेस ऐकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

सलामी बल्लेबाज अखिलेश ने 51, विवेक सॉन ने 36, निखिल राणा ने 23, नितेश रावत ने 16, शुभम ने 15 रनों की निजी पारी खेली। दून क्रिकेट क्लब की ओर से संजय चौहान ने तीन, अवनीश पयाल ने एक विकेट झटका। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दून क्रिकेट क्लब की टीम 130 रन ही बना सकी और 34 रन से मैच हार गई। रिशु असवाल ने 30, अवनीश ने नाबाद 14, दिनेश चौहान ने 16 रनों का योगदान दिया। साईग्रेस ऐकेडमी की ओर से अखिलेश व अक्षय पुरोहित ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 

उद्घाटन अवसर पर डीएवी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, विमल उनियाल, मुकेश रावत, मनमोहन धनई, सतेंद्र नेगी, विजय प्रताप मल्ल, धीरज खरे, गजेंद्र भंडारी, नितिन मिश्रा, अंकुश राणा, संतोष नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: ओएफडी, आइआइपी, एमईएस और डील वॉलीबाल के सेमीफाइनल में 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रैक्टिस को देहरादून में होम ग्राउंड तलाश रहा अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें: देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी ने जीते महिला फुटबाल के मुकाबले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।