Coronavirus: स्पेन और मलेशिया से लौटे दो लोगों के लिए सैंपल Dehradun News
दून में स्पेन और हल्द्वानी में मलेशिया से लौटे दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सैंपल लिया गया है।
By Edited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 09:35 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून में स्पेन और हल्द्वानी में मलेशिया से लौटे दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सैंपल लिया गया है। जिन्हें जांच के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजा गया है।
उत्तराखंड में दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की सघन निगरानी की जा रही है। अब तक 12 लोगों के सैंपल कोरोना संदिग्ध मानकर लिए गए थे। राहत की बात ये कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही कुल 148 लोग विभाग की निगरानी में है। इधर, आइडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि कोरोना संदिग्ध 52 वर्षीय एक मरीज दून मेडिकल कॉलेज में आया। यहां पर एसीएमओ डॉ एनके त्यागी की टीम ने मरीज का सैंपल लिया। बताया गया कि उक्त व्यक्ति हाल ही में स्पेन से लौटा था। वह यहां नेहरू कालोनी का रहने वाला है। उसका सैंपल लेकर जाच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मलेशिया से लौटे एक व्यक्ति का भी हल्द्वानी में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
सुशीला तिवारी लैब है अधिकृत कोरोना वायरस संक्रमण के लिए मरीजों के सैंपल अब बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ रही है। डॉ पंकज ने बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब में ही अब यहां जांच संभव है। ऐसे में अब यहीं पर सैंपल की जाच कराई जा रही है। तीन दिन पहले से यह सुविधा प्रारंभ की गई है।
एसडीआएफ को दिया प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीआरएफ को भी कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को बताया गया कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। बुखार के मरीजों की कड़ी निगरानी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं।
ऐसे में सभी अस्पतालों, चेक पोस्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि बुखार, खासी और जुकाम के मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बुखार, जुकाम और खासी के लक्षण होने पर सावधानी बरतने और डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें: Coronavirus: दक्षिण कोरिया से लौटे व्यक्ति का लिया ब्लड सैंपल Dehradun News
स्थगित किया कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच किरातीं संगठन (11 जीआर) देहरादून का मिलन समारोह स्थगित हो गया है। गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बिग्रेडियर सीबी थापा ने बताया कि 15 मार्च को प्रस्तावित मिलन समारोह को कोरोना के चलते स्थगित करने का फैसला लिया गया है। आने वाले दिनों में स्थिति के अनुसार जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी।यह भी पढ़ें: Coronavirus: चौंका रही है कोरोना वायरस की उम्र, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।