Move to Jagran APP

शनिवार और रविवार देहरादून में बाजार रहेंगे बंद, सैनिटाइजेशन रहेगा चालू

साप्ताहिक बंदी के तहत शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 26 Jun 2020 09:52 PM (IST)
शनिवार और रविवार देहरादून में बाजार रहेंगे बंद, सैनिटाइजेशन रहेगा चालू
देहरादून, जेएनएन। साप्ताहिक बंदी के तहत शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान शहरभर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जिला प्रशासन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार और रविवार को जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्र व छावनी परिषद क्लेमेनटाउन, छावनी परिषद गढी कैंट में पूर्व की भांति लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय- अर्द्धशासकीय कार्यालय, उपक्रम, बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगीं। साथ ही आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहन, चिकित्सीय आकस्मिकता व औद्योगिक ईकाइयों से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवांए अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवा की दुकानें, डेरी, फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट-मछली की दुकानें, बेकरी, होम डिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। नगर निगम व छावनी परिषद की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में सघन सैनिटाइजेशन अभियान चलाएंगे। नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू की रोकथाम को तैयारियां तेज, सचिव नेगी ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

 देहरादून में दस दिन बढ़ी कोरोना डबलिंग दर

देहरादून में कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 38 दिन हो गई है। वहीं, अब ऐसे मामले सामने आना बंद हो गए हैं, जिनके संक्रमित होने का माध्यम पता न चल पा रहा हो। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन अभी एहतियात बरतते रहने की जरूरत है। डीएम ने कहा कि डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए कोरोनेशन और गांधी अस्पताल समेत पांच संयुक्त चिकित्सालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ अब डेंगू के खतरे को देख शासन हुए सतर्क

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।