वोट को 'हां', नोट को 'ना' के लिए दौड़ा पूरा दून
देहरादून में वोट को हां और नोट को ना वाकाथन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर लोगों को जागरूक गकिया गया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 25 Mar 2019 08:17 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। 'वोट को कहें हां और नोट को कहें ना' के नारे के साथ फ्री एंड फेयर इलेक्शन के लिए दूनवासियों ने वाकाथन में भाग लिया। दस और पांच किलोमीटर की इस दौड़ में बड़ी संख्या में कार्मिक, रामजन और छात्र जुटे और लोगों को निष्पक्ष मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
वाकाथन का आयोजन आयकर विभाग (जांच) ने दि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट्स (आइसीएआइ) के सहयोग से किया। राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मॉल से वाकाथन को संयुक्त निदेशक (जांच) लियाकत अली ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
सबसे पहले 10 किमी वाले प्रतिभागियों को रवाना किया गया और इसके बाद पांच किमी वाले प्रतिभागी रवाना हुए। वाकाथन मॉल से शुरू होकर मसूरी बाइपास रोड, साईं मंदिर आदि क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक लियाकत अली ने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्षभाव से मतदान करना है। वह किसी बहकावे में न आएं और अपने विवेक का प्रयोग करें। यदि किसी भी जगह नोट बांटने व किसी बहुमूल्य वस्तु का वितरण होते देखें तो तुरंत आयकर विभाग को सूचित करें।
यह जानकारी आयकर विभाग की एप 'शेयर विद इनकम टैक्स' के माध्यम से भी दी जा सकती है। इसके अलावा टोलफ्री नंबर 18001804154, 18001804227 के साथ व व्हाट्सएप नंबर 9368141302 पर भी चुनाव में कालाधन के प्रयोग की जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: मतदाताओं को कंट्रोल रूम की जानकारी नहीं, कैसे करें शिकायतयह भी पढ़ें: पहली बार वोट डालेंगे उत्तराखंड के इतने युवा, जानिए
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में पहली बार महिला कार्मिकों की लगेगी ड्यूटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।