उत्तराखंड के स्कूलों में जारी रहेगी आनलाइन पढ़ाई, खुलेंगे कंटेनमेंट जोन से बाहर के ही स्कूल
उत्तराखंड में छठी से 11वीं की कक्षाओं की पढ़ाई आनलाइन यथावत जारी रहेगी। जिन विद्यार्थियों के पास आनलाइन पठन-पाठन की सुविधा नहीं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बुलाया जाएगा। अधिक छात्रसंख्या की स्थिति में जरूरत पड़ने पर स्कूलों को दो पालियों में संचालित करने की अनुमति दी गई।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 10:04 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में छठी से 11वीं की कक्षाओं की पढ़ाई आनलाइन यथावत जारी रहेगी। जिन विद्यार्थियों के पास आनलाइन पठन-पाठन की सुविधा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बुलाया जाएगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) में अधिक छात्रसंख्या की स्थिति में शारीरिक दूरी बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर स्कूलों को दो पालियों में संचालित करने की अनुमति दी गई है। विद्यार्थियों को लाने-ले जाने वाले स्कूल बसों या स्कूल से संबद्ध सार्वजनिक सेवा वाहनों को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जाएगा। बस में छात्रों के प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। स्कूल प्रबंधन को अतिरिक्त मात्रा में सैनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता रखनी होगी। प्रदेश में वे ही डे और आवासीय स्कूल खुलेंगे, जो कंटेनमेंट जोन के बाहर होंगे।
नोडल अधिकारी और सीईओ होंगे जवाबदेह
स्कूलों को एसओपी का पालन कराने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करना होगा। यह अधिकारी सुरक्षित शारीरिक दूरी और कोविड प्रोटोकाल संबंधी निर्देशों के अनुपालन के लिए जिम्मेदार होगा। स्कूल में छात्रों, शिक्षकों या अन्य स्टाफ में कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में जिला प्रशासन को समय पर सूचित करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी। प्रत्येक जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की सूचना प्राप्त करने और जिला प्रशासन व उच्चाधिकारियों को सूचित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेह बनाया गया है।
आवासीय स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की गई है। इसमें बीती 24 अक्टूबर को शासन की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। राज्य के सरकारी आवासीय विद्यालय अलग-अलग विभागों से संचालित हो रहे हैं। मुख्य सचिव के मुताबिक शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षा महानिदेशक एसओपी जारी करेंगे। समाज कल्याण विभाग या अन्य विभाग अपने आवासीय विद्यालयों के लिए अलग से एसओपी जारी करेंगे।
प्राथमिक कक्षाओं के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल
प्रदेश में 10वीं व 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूलों को बीती नवंबर माह में ही खोला जा चुका है। सरकार ने कक्षा एक से पांचवीं यानी प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में छठी से 11वीं तक कक्षाएं शुरू करने को सरकार ने जारी की एसओपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।