Lumpy Virus: लंपी स्किन डिजीज के लिए 19 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण, अब तक 60 हजार टीकाकरण पूरा
Lumpy Virus लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के लिए टीकाकरण अभियान का द्वितीय फेज के तहत पशुपालन विभाग मैदानी जिलों में अब तक 60 हजार टीकाकरण कर चुका है। टीकाकरण 19 अगस्त तक चलेगा। पशुपालन विभाग के निदेशक डा. बीसी कनार्टक ने बताया कि प्रदेश में एलएसडी को लेकर पशुपालन विभाग लगातार प्रभावित क्षेत्रों में टीमें गठित कर टीकाकरण अभियान चला रहा है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:19 AM (IST)
जागरण टीम, देहरादून: Lumpy Virus: लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के लिए टीकाकरण अभियान का द्वितीय फेज के तहत पशुपालन विभाग मैदानी जिलों में अब तक 60 हजार टीकाकरण कर चुका है। टीकाकरण 19 अगस्त तक चलेगा।
पशुपालन विभाग के निदेशक डा. बीसी कनार्टक ने बताया कि प्रदेश में एलएसडी को लेकर पशुपालन विभाग लगातार प्रभावित क्षेत्रों में टीमें गठित कर टीकाकरण अभियान चला रहा है। लंपी स्किन डिजीज को लेकर जिन पर्वतीय जिलों में चुनौती थी वहां पर पूरा फोकस किया गया था।