सचिवालय डेंजर्स और स्कूल एजुकेशन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Dehradun News
आठवीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल एजुकेशन सचिवालय डेंजर्स आबकारी इलेवन कृषि विभाग डीजी हेल्थ व पेयजल निगम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 24 Feb 2020 12:51 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सचिवालय क्रिकेट क्लब की आठवीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल एजुकेशन, सचिवालय डेंजर्स, आबकारी इलेवन, कृषि विभाग, डीजी हेल्थ व पेयजल निगम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बेसिक शिक्षा इलेवन व स्कूल एजुकेशन के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेसिक शिक्षा इलेवन की टीम 46 रन पर ढेर हो गई। सुरोहित ने सर्वाधिक 23 रन का योगदान दिया। स्कूल एजुकेशन के लिए हकीमुद्दीन ने पांच व वीरेंद्र ने दो विकेट चटकाए। जवाब में स्कूल एजुकेशन की टीम ने 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। हकीमुद्दीन ने नाबाद 24 व मुकेश ने 18 रन बनाए। उधर, गजियावाला स्थित ग्राउंड में सचिवालय डेंजर्स व एजुकेशन स्पोर्ट्स के बीच मैच खेला गया।
सचिवालय डेंजर्स ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए। अरविंद राणा ने 46, जितेंद्र ने 35 व अजीत ने 22 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजुकेशन स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। ललित बिष्ट ने 26 व प्रियांक रुडोला ने 35 रन का योगदान दिया।
टॉस ने किया हार-जीत का फैसला
बारिश के कारण चार मैचों का फैसला टॉस से किया गया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सचिवालय हरिकेन व आबकारी इलेवन के बीच मैच चल रहा था। सचिवालय हरिकेन ने पहले खेलते हुए 121 रन बनाए। दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। मैच का फैसला टॉस से किया गया। इसमें आबकारी इलेवन विजेता बनी। इसके अलावा टॉस के माध्यम से कृषि विभाग इलेवन, डीजी हेल्थ व पेयजल निगम ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
एमआइटी ने बार एसोसिएशन को 41 रन से हरायामार्डन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से सात दिवसीय मॉडर्न इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स लीग के उद्घाटन मैच में एमआइटी ने बार एसोसिएशन को 41 रनों से पराजित किया।ढालवाला स्थित एमआइटी में आयोजित स्पोर्ट्स लीग का उद्घाटन संस्थान के प्रबंधक एचजी जुयाल ने बैटिंग कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बार एसोसिएशन ऋषिकेश व एमआइटी ऋषिकेश की फैकल्टी के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआईटी ने 148 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में बार एसोसिएशन ऋषिकेश की टीम मात्र 107 रन ही बनाकर सिमट गई। एमआइटी के कप्तान उपेंद्र नौटियाल ने 63 रनों का योगदान दिया और उप कप्तान राहुल शाही ने नाबाद 67 रन बनाए। कॉलेज के निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि बालक के विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना भी नितांत आवश्यक है। इसलिए एमआइटी ऋषिकेश में प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है। यह भी पढ़ें: वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी: उत्तराखंड ने सौराष्ट्र को 170 रनों से रौंदा
इस दौरान बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र सेमवाल संयुक्त सचिव अधिवक्ता लाल सिंह मटेरा, मनोज पंवार, प्रदीप ठाकुर, वासुदेव उपाध्याय एवं प्रवीण कुमार ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। यह भी पढ़ें: सीएयू ने सभी जिला संघों से मांगा कैलेंडर, बैठक में रखा जाएगा एजेंडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।