उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने घोषित की लिखित परीक्षा तिथि, जानिए
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 विभागों के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर कर दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 04:31 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 विभागों के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर कर दिया है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। साथ ही लिखित परीक्षाओं का पाठ्यक्रम अभ्यर्थियों के उपयोग के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk. gov.in पर प्रकाशित किया जा चुका है। 19 मई को
प्रशिक्षण अधिकारी, शोध अधिकारी, डेंटल हाइजिनिस्ट, पर्यवेक्षक बेकरी, तबला वादक, पर्यवेक्षक पाककला, पर्यवेक्षक कैनिंग, मैकेनिक, टायर निरीक्षक, सहायक भंडारपाल, फिटर मैकेनिक, क्रीड़ा सहायक, कैमिस्ट, सहायक लेखाकार, प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा होगी। दो जून को
प्रयोगशाला फार्मेसी, मत्स्य निरीक्षक, निरीक्षक रेशम, प्रदर्शक रेशम, सहकारिता पर्यवेक्षक, विकास निरीक्षक वर्ग-दो की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
16 जून को मशीन सहायक ऑफसेट, सहायक विकास अधिकारी, इलेक्ट्रिशियन, कैटलॉगर, केयर टेकर व अन्वेषक कम संगणक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 77 केंद्रों पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जानिएयह भी पढ़ें: नीट का पेपर करना चाहते हैं क्लीयर, इस तरह करें तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।