Ranji Trophy: सर्विसेज ने उत्तराखंड को दस विकेट से दी करारी शिकस्त, जानिए स्कोर
सर्विसेज ने उत्तराखंड को 10 विकेट से हराकर सात अंक अर्जित कर लिए हैं। इसके साथ ही सीरीज के हार-जीत का फैसला भी हो गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:58 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर उत्तराखंड को मुंह की खानी पड़ी है। मुकाबले के दूसरे दिन सर्विसेज ने उत्तराखंड को 10 विकेट से हराकर सात अंक अर्जित कर लिए हैं। इसके साथ ही सीरीज के हार-जीत का फैसला भी हो गया है। आपको बता दें कि इलीट ग्रुप सी में उत्तराखंड सबसे निचले क्रम में है और उसके रेलीगेट होने की आशंका है। ग्रुप से से बाहर होने के बाद उत्तराखंड को एक बार फिर प्लेट ग्रुप में खेलना पड़ेगा।
देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में बुधवार को दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर सर्विसेज से 90 रन से पिछड़ रही उत्तराखंड ने 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु बिष्ट एक के योग पर ही पवेलियन लौट गए। वहीं, पीयूष जोशी ने 20, तन्मय श्रीवास्तव ने 52, विजय जेठी ने 22 और मयंक मिश्रा ने 13 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में कामियाब नहीं हुए।
दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 58.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। सर्विसेज के लिए रोशन राज व सचिदानंद पांडे ने तीन-तीन और पुल्कित नारंग ने दो विकेट झटके। उत्तराखंड के दिए 48 रन के लक्ष्य को सर्विसेज ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। एसयू यादव ने नाबाद 24 और मुमताज कादिर ने नाबाद 23 रन बनाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।