डॉलर देने के बदले हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में सात लोग गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस ने सस्ते में बीस लाख डॉलर देने के बदले हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में औरंगाबाद के गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 22 Jun 2019 03:34 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सस्ते में बीस लाख डॉलर देने के बदले हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने औरंगाबाद के गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सदस्यों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुष सदस्यों की मां चाची बन कर ठगी के शिकार लोगों से मिलकर डील फाइनल करने में मदद करती थी।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बीते दिनों हुई वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग दिल्ली से करेंसी एक्सचेंज के बदले डॉलर खरीदता था और उसे लोगों को दिखाकर बताता था कि उनकी मां चाची या कोई किसी अंग्रेज या बड़े रईस ज्यादा के घर नौकरी करते हैं। उन्हें वहां यह ढेर सारे डालर मिले हैं। जिनको वह बेचना चाहते हैं। इस झांसे में देहरादून के नरेश शर्मा और दीवान बोरा आए थे। दोनों से दो दो लाख की ठगी इस गैंग ने की थी। गैंग के दो सदस्य अब भी फरार हैं। आरोपितों के पास से डॉलर और रद्दी के टुकड़े से बनाए गए डालर के बंडल भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: भाई-बहन को एफआरआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगे Dehradun News
यह भी पढ़ें: डॉलर देने का झांसा देकर दो लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: ठगों तक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा; पढ़िए पूरी खबर Dehradun Newsलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।