दो पक्षों में विवाद के बाद हुए पथराव ने ली सात महीने के मासूम की जान
ऋषिकेश में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने सात महीने के मासूम की जान ले ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 04:43 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश में आइडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में शिवाजी नगर निवासी दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। तभी अचानक एक पत्थर मां की गोद में बैठे सात माह के मासूम को जा लगा, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, आइडीपीएल चौकी पुलिस को शुक्रवार की देर रात सूचना मिली की शिवाजी नगर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। इस विवाद में एक सात माह के मासूम पत्थर लगने से घायल हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मासूम को राजकीय चिकित्सालय भेजा जा चुका था, जहां से उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शिवाजी नगर में राजेंद्र और सोनू के परिवार के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। सोनू दिल्ली में काम करता है। यहां उसके परिवार वाले रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। पास ही विजय और उसकी पत्नी गोद में सात माह के मासूम को लेकर खड़ी थी। एक पत्थर मासूम के सिर पर जा लगा, जिसकी चिकित्सालय में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चार लोग हुए घायल; गांव में पुलिस बल तैनातइस मामले में मासूम के पिता विजय पुत्र महेश चंद शर्मा हाल किराएदार शिवाजी नगर आइडीपीएल ने राजेंद्र पुत्र जगपाल निवासी शिवाजी नगर, कुशाल पुत्र संजय निवासी बापू ग्राम, राहुल पुत्र संजय निवासी बापू ग्राम, रोहित उर्फ राजा पुत्र राजेंद्र निवासी बी ब्लॉक जहांगीरपुरी दिल्ली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों को तलाश रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।