Move to Jagran APP

देहरादून से दिल्‍ली के लिए चलती है ये सात ट्रेनें, इनमें कुछ हैं डेली तो कुछ है हफ्ते में दो दिन

Dehradun to Delhi Train अगर आपको देहरादून से दिल्‍ली की रेल से यात्रा करनी है तो ये खबर आपके मतलब की है। देहरादून रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली के लिए सात ट्रेनें चलती हैं। इनमें कुछ प्रतिदिन हैं तो कुछ सप्‍ताह में दो दिन हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 27 Aug 2022 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 27 Aug 2022 05:37 PM (IST)
Dehradun to Delhi Train देहरादून से दिल्‍ली के लिए सात ट्रेन देहरादून रेलवे स्‍टेशन से चलती हैं।

जागरण संवाददता, देहरादून। Dehradun to Delhi Train देहरादून से दिल्‍ली के लिए सात ट्रेन देहरादून रेलवे स्‍टेशन से चलती हैं। इसमें चार ट्रेन तो हर दिन चलती हैं, जबकि दो ट्रेन हफ्ते में स‍िर्फ दो दिन ही यहां से रवाना होती हैं। वहीं, एक ट्रेन ऐसी है जो हफ्ते में एक ही दिन ही चलती है। सुपरफास्‍ट नंदा देवी एक्सप्रेस मात्र पांच घंटे 40 मिनट में ही यात्रियों को दिल्‍ली पहुंचा देती है। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी।

ट्रेन का नाम : नई दिल्‍ली जन शताब्दी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर : 12056 (जन शताब्दी Jan Shatabdi Express)
  • ट्रेन का नाम : नई दिल्‍ली जन शताब्दी एक्सप्रेस
  • देहरादून से चलने का समय : सुबह 5 बजे
  • दिल्‍ली पहुंचने का समय : सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर।
  • क्‍लास : 2एस,सीसी
  • यह ट्रेन हफ्ते में सातों दिन चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे : छह घंटे पांच मिनट

ट्रेन का नाम : उज्‍जैनी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर : 14310 (मेल/एक्सप्रेस Ujjaini Express)
  • देहरादून से चलने का समय : सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर।
  • हजरत निजामुद्दीन पहुंचने का समय : दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर।
  • क्‍लास : जनरल, एसएल, 2ए,3ए
  • यह ट्रेन हफ्ते में दो दि‍न (मंगलवार और बुधवार) चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे : सात घंटे 45 मिनट

ट्रेन का नाम : देहरादून इंदौर एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर : 14318 (मेल/एक्सप्रेस Indore Dehradun Express)
  • देहरादून से चलने का समय : सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर
  • हजरत निजामुद्दीन पहुंचने का समय : दोहपर एक बजकर 35 मिनट
  • क्‍लास : 2एस, 2ए, 3ए, एसएल
  • यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे: सात घंटे 45 मिनट।

ट्रेन का नाम : देहरादून ओखा उत्‍तरांचल एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर : 19566 (मेल/एक्सप्रेस Uttaranchal Express)
  • देहरादून से चलने का समय : सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर
  • दिल्‍ली पहुंचने का समय : दोहपर एक बजकर 35 मिनट
  • क्‍लास : 2एस, 2ए, 3ए, एसएल।
  • यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन (रविवार) चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे: सात घंटे 20 मिनट।

ट्रेन का नाम : शताब्दी एक्‍सप्रेस

  • ट्रेन नंबर: 12018 ( शताब्दी Shatabdi Express)
  • देहरादून से चलने का समय : शाम पांच बजे।
  • दिल्‍ली पहुंचने का समय : रात 10 बजकर 50 मिनट पर।
  • क्‍लास : 1ए, सीसी
  • यह ट्रेन हफ्ते में सातों दिन चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे: पांच घंटे 50 मिनट।

ट्रेन का नाम : मसूरी एक्सप्रेस

  • ट्रेन नंबर: 14042 (मेल/एक्सप्रेस Mussoorie Express)
  • देहरादून से चलने का समय : रात नौ बजकर 20 मिनट पर।
  • दिल्‍ली शाहदरा पहुंचने का समय : सुबह छह बजकर 51 मिनट पर।
  • क्‍लास : 2एस, एसएल, 3ए, 2ए, 1ए
  • यह ट्रेन हफ्ते में सातों दिन चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे: नौ घंटे 31 मिनट।

ट्रेन का नाम : (नंदा देवी एक्‍सप्रेस)

  • ट्रेन नंबर: 12402 (सुपरफास्‍ट Nanda Devi Express)
  • देहरादून से चलने का समय : रात 10 बजकर 50 मिनट पर।
  • दिल्‍ली शाहदरा पहुंचने का समय : सुबह चार बजकर 30 मिनट पर।
  • क्‍लास : 3ए, 2ए, 1ए
  • यह ट्रेन हफ्ते में सातों दिन चलती है।
  • यात्रा के कुल घंटे: पांच घंटे 40 मिनट।

इस संबंध में एसके अग्रवाल, (मुख्‍य वाणिज्‍य निरीक्षक) ने बताया कि देहरादून से दिल्‍ली रूट पर सात ट्रेनें चलती हैं। इनमें से चार ट्रेनें प्रतिदिन हैं, जबकि एक ट्रेन सिर्फ रविवार को चलती है। वहीं, दो ट्रेनें ( मंगल,बुधवार, शुक्रवार और शनिवार) को चलती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.