Move to Jagran APP

एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत

बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स और स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ग्राउंड ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 27 Oct 2018 10:10 AM (IST)
Hero Image
एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत
देहरादून, [जेएनएन] : खेल निदेशालय की ओर से आयोजित अंडर-17 बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स और स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ग्राउंड ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।  

पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच स्टेडियम ट्रेनीज चंद्रबनी और एसजीआरआर रेसकोर्स के बीच खेला गया। इसमें एसजीआरआर रेसकोर्स ने 2-0 से मुकाबले को जीत लिया। 

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ग्राउंड और आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपूर के बीच खेला गया। स्टेडियम ट्रेनीज ने 2-1 से मुकाबले को जीत लिया। स्टेडियम ट्रेनीज के लिए रोहित नेगी व रितिक पंवार ने गोल दागा। बीरपूर के लिए ओम एक गोल दागने में कामयाब रहे।

अनुष्का, सरोज, शौर्य व विनोद ने जीता खिताब

राज्य स्तरीय विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत वर्ग में देहरादून की अनुष्का जुयाल, सरोज सुनार, शौर्य पंत व स्पोर्टस कॉलेज के विनोद दानू ने अपने-अपने वर्ग में खिताब जीता।

अगस्त्यमुनि स्टेडियम रुद्रप्रयाग में 22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में देहरादून के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। बालक अंडर-14 एकल वर्ग में देहरादून के शौर्य पंत ने स्पोर्टस कॉलेज के प्रतीक पाल को 21-18 व 21-16 से हराकर खिताब जीता। 

बालिका वर्ग में देहरादून की अनुष्का जुयाल ने पिथौरागढ़ की समृद्धि उपाध्याय को 21-14 व 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-15 वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के विनोद दानू ने देहरादून के धनवंतरी, बालक अंडर-17 वर्ग में देहरादून के सरोज सुनार ने पिथौरागढ़ के तुषार मेहता और बालिका वर्ग में नैनीताल की कृति जोशी ने अल्मोड़ा की आरती भारती  को हराकर खिताब जीता। 

टीम चैंपियनशिप के बालक अंडर-14 वर्ग में देहरादून, बालिका वर्ग में पिथौरागढ़, बालक अंडर-17 वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर, बालक अंडर-19 वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज और बालिका वर्ग में अल्मोड़ा विजेता बना।

यह भी पढ़ें: अंडर-17 बालक फुटबाल में बाईचुंग भूटिया स्कूल की दोहरी जीत

यह भी पढ़ें: वीनू माकंड ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ उत्तराखंड, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: एसजीआरआर को हराकर आइटीएम देहरादून ने जीता क्रिकेट का खिताब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।