शाहिद कपूर ने कियारा आडवानी को पीछे बैठाकर एयरपोर्ट में दौड़ाई बाइक
अभिनेता शाहिद कपूर ने शूटिंग के बाद एयरपोर्ट परिसर में अभिनेत्री कियारा आडवानी को पीछे बैठाकर जमकर बाइक दौड़ाई। कियारा ने भी अपनी इस राइड का वीडियो इंस्ट्राग्राम में शेयर किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 25 Jan 2019 08:35 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बुलेट के शौकीन अभिनेता शाहिद कपूर यहां भी अपने इस शौक को नहीं रोक पाए। शूटिंग के बाद एयरपोर्ट परिसर में उन्होंने अभिनेत्री कियारा आडवानी को पीछे बैठाकर जमकर बाइक दौड़ाई। कियारा ने भी अपनी इस राइड का वीडियो इंस्ट्राग्राम में शेयर किया है।
इससे पहले फिल्म 'बत्ती गुल, मीटर चालू' में श्रद्धा कपूर भी शाहिद के इस शौक की गवाह रही हैं। टिहरी में फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद ने खाली समय में श्रद्धा के साथ बाइक पर जमकर राइड की थी। इसकी वीडियो दोनों ने अपने इंस्ट्राग्राम में भी शेयर की थी। एयरपोर्ट परिसर में फिल्म 'कबीर सिंह' के कुछ दृश्य शूट किए गए। इस दौरान शाहिद कपूर के एयरपोर्ट में जाते हुए और बाहर आते हुए कुछ दृश्यों की शूटिंग की गई। शूटिंग के पैकेअप के बाद शाहिद कपूर ने बाइक उठाई और कियारा को बैठने का इशारा किया।
कियारा भी तुरंत बाइक पर बैठ गईं और इसके बाद दोनों ने एयरपोर्ट परिसर में काफी देर तक बाइकिंग का लुत्फ उठाया। इस दौरान शाहिद यह कहते हुए भी दिखे कि 'वेअर इस कोल्ड'। कियारा भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थीं। इसके तुरंत बाद ही कियारा ने इसका एक वीडियो अपने इंस्ट्राग्राम में शेयर किया गया है।
अब मसूरी में होगी शूटिंग
2017 की तेलगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' की शूटिंग मसूरी की विभिन्न लोकेशन में होगी। तीन दिन तक यहां एक गाना शूट किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग की गई थी। बताया जा रहा है कि 21 जून को फिल्म रिलीज होगी। एयरपोर्ट पर रही प्रशंसकों की भीड़
शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ रही। हालांकि भीड़ को बाहर ही रोक लिया गया। अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवानी ने प्रशंसकों को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।यह भी पढ़ें: दून पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर, असली बर्फ में होगी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग
यह भी पढ़ें: सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम को भा गई यहां की आबोहवा, खोलेंगे योगा रिट्रीटयह भी पढ़ें: सोनू निगम ने परिजनों संग तीर्थनगरी का भ्रमण कर की गंगा आरती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।