Move to Jagran APP

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार

शासन ने राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयनित 24 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 04:26 PM (IST)
Hero Image
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार
देहरादून, राज्य ब्यूरो। शासन ने राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयनित 24 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रशिक्षण संस्था व सांस्कृतिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम शामिल किए गए हैं।

 बुधवार को शासन द्वारा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नाम की सूची जारी की गई। इसके तहत प्राथमिक शिक्षा के लिए रूद्रप्रयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली के माधव सिंह नेगी, उत्तरकाशी के प्राथमिक विद्यालय मातली की चंद्रकला शाह, टिहरी के प्राथमिक विद्यालय कोट क्वीली की ऊषा द्विवेदी, देहरादून के प्राथमिक विद्यालय सुद्धोवाला की सर्वेश्वरी, चमोली के प्राथमिक विद्यालय हरमनी मल्ली की ममता मिश्रा, हरिद्वार, रुड़की के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर की उर्मिला सिंह पुंडीर, अल्मोड़ा ताड़ीखेत के प्राथमिक विद्यालय सिरखेत की इमराना परवीन, बागेश्वर के प्राथमिक विद्यालय पिगलो की नीता अल्मिया, नैनीताल भीमताल के प्राथमिक विद्यालय सूर्यगांव की लक्ष्मी काला, चंपावत के प्राथमिक विद्यालय कानाकोट के प्रमोद कुमार कर्नाटक व ऊधमसिंहनगर गदरपुर के प्राथमिक विद्यालय आदर्शनगर के संजीव कुमार पांडेय का नाम सूची में शामिल किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा में पौड़ी, सुरखेत के पब्लिक इंटर कालेज के पुष्कर सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग के देड़ा राजकीय इंटर कालेज की सुधा सेमवाल, देहरादून, ऋषिकेश के भरतमंदिर इंटर कालेज के गोविंद सिंह रावत, चमोली के इंटर कालेज सिमली के भाष्करानंद डिमरी, ज्वालापुर इंटर कालेज, हरिद्वार के रोहिताश्व कुंवर चौहान, टिहरी गढ़वाल के जखंड इंटर कालेज के डॉ. यशवंत सिंह नेगी, अल्मोड़ा के इंटर कालेज बटुलिया के जमुना प्रसाद तिवारी, इंटर कालेज बागेश्वर की शोभा, आदर्श विद्यालय कोटबाग, नैनीताल के सुरेंद्र सिंह रौतेला को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

खुशखबरी: पांच फीसद डीए और बोनस को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में पिथौरागढ़ के इंटर कालेज गोरंगचौड़ के किशोर चंद पाटनी और चंपावत से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसौं के राधेश्याम खर्कवाल, प्रशिक्षण संस्थान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के डॉ. वीर सिंह रावत और संस्कृत शिक्षा में वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, चंपावत के कीर्तिबल्लभ जोशी को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें: नियमित शिक्षकों ने हाईकोर्ट में केविएट दाखिल की, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।