Move to Jagran APP

तीन साल की उम्र में शुरू किया गाना, बनी इंडियन टीन पॉप स्टार सेंसेशन

छोटी उम्र में ही दून की शिकायना की गायिकी इतनी दमदार है कि फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया उनके कायल हो गए। उन्होंने शिकायना को इंडियन टीन पॉप स्टार सेंसेशन का खिताब दे दिया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 08:45 AM (IST)
Hero Image
तीन साल की उम्र में शुरू किया गाना, बनी इंडियन टीन पॉप स्टार सेंसेशन
देहरादून, रक्षा पांथरी। शिकायना मुखिया गायिकी में नए आयाम बना रही है। छोटी-सी उम्र से ही गायिकी के क्षेत्र में कदम रख चुकी शिकायना अब ऊंची उड़ान भरने को तैयार है। उनकी गायिकी इतनी दमदार है कि फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया उनके कायल हो गए हैं और उन्होंने शिकायना को इंडियन टीन पॉप स्टार सेंसेशन का खिताब दे दिया। इतना ही नहीं, शिकायना पहली ऐसी प्रतिभागी बनी हैं, जिन्होंने मेगा ऑडिशन में ही गोल्ड मेडल पाकर सुपर-16 में अपनी जगह पक्की कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।  

देहरादून में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यहां की प्रतिभा के सभी मुरीद बन बैठे हैं। हाल ही में दून से एक ऐसा टैलेंट उभरकर आया है, जिसने अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है। फेमस शो 'लिटिल वॉयस इंडिया किड्स' में फाइनलिस्ट रह चुकी शिकायना मुखिया इन दिनों सोनी चैनल के सिंगिंग शो 'सुपर स्टार सिंगर' के पहले सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं। शिकायना ने शो के पहले ही दिन जजेस का दिल जीत लिया। शो के जज सिंगर हिमेश रेशमिया का कहना है कि शिकायना नया पॉप स्टार सेंसेशन है।  

पहले ही एपिसोड में शिकायना को जजेस की स्टेंडिंग ओवेशन

कक्षा सात की छात्रा शिकायना मुखिया ने पहले ही एपिसोड में सबको ये मानने के लिए मजबूर कर दिया कि वो एक दमदार प्रतिभागी हैं। 'मुस्कान झूठी है..., गाने के साथ स्टेज पर आई शिकायना ने जब गाना शुरू किया तो सब हक्के-बक्के रह गए। शिकायना की इस लाजवाब प्रस्तुति ने जजों को स्टेंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान शिकायना की फैमिली भी स्टेज पर ही मौजूद थी।

पापा ने बजाया गिटार, बेटी का फाइनल ऑडिशन बना दमदार

13 साल की शिकायना जब मेगा ऑडिशन के लिए स्टेज पर पहुंची तो उन्होंने जजेस से एक खास रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा कि वो 'हम्मा' गाने पर परफॉर्म करेंगी और चाहती हैं कि इसके लिए उनके पापा गिटार बजाएं, जिसे जजेस ने स्वीकार भी कर लिया। उनकी ये प्रस्तुति जजों को काफी पसंद आई और मेगा ऑडिशन से उन्होंने सीधे सुपर-16 में जगह बना ली।

पापा से सीखा सिंगिंग का हुनर

डालनवाला निवासी शिकायना ने सिंगिंग का हुनर पापा से ही सीखा है। उनके पापा विकास मुखिया म्यूजिक टीचर हैं, जबकि मां दीरा मुखिया शिक्षिका। शिकायना कर्नल ब्राउन कैंब्रिज ब्वॉयज स्कूल में पढ़ रही हैं। उनके पिता विकास का अपना एक बैंड (माया बैंड) भी है। इसमें  शिकायना अपने पापा के साथ परफॉर्म करती हैं और यहीं से अपनी गायिकी के सफर को शुरू किया। 

तीन साल की छोटी उम्र में किया गाना शुरू

शिकायना ने शौकिया तौर पर तीन साल से गाना शुरू कर दिया था। तब शिकायना शायद ये भी नहीं जानती थी कि उसका शौक जुनून में बदल जाएगा और वो इस मुकाम पर पहुंचेगी। हालांकि, अभी उसे अभी लंबा सफर तय करना है।

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल ऑडिशन में पहुंचे आठ सौ युवा, बिखेरा आवाज का जादू Dehradun News

यह भी पढ़ें: कोटद्वार की प्रीती बुड़ाकोटी ने जीता जरीवोया मिस इंडिया का खिताब

यह भी पढ़ें: दून के गायक कपिल ने जुगनी गाकर मारी बॉलीवुड में एंट्री Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।