शिल्पा शेट्टी देंगी 70 देशों के साधकों को योग-फिटनेस का मंत्र, जल्द करेंगी एप लॉन्च
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंची। यहां वे बतौर योगाचार्य 70 देशों के ग्यारह सौ से अधिक योग साधकों को योग और फिटनेस का मंत्र देंगी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:40 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी योग और फिटनेस पर एक मोबाइल एप लांच करने जा रही हैं। शिल्पा का दावा है कि यह एप मोटापे की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से अपनी फिटनेस को दुरुस्त रख पाएगा।
परमार्थ निकेतन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में बतौर योग शिक्षक पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह जल्द ही 'एसएस योगा' नाम से मोबाइल एप लांच करने जा रही हैं। इस एप पर वह पिछले दो वर्षों से काम कर रही थीं। कहा कि अब डिजिटल का जमाना है, सो वक्त के साथ हमें भी जीने के तौर-तरीकों को बदलना होगा। शिल्पा ने कहा कि दस साल पहले वह पहली अभिनेत्री थी, जिसने योग से संबंधित सीडी निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। अब वह योग और फिटनेस पर एप लांच करने वाली पहली सेलिब्रिटी बनने जा रही हैं। कहा की वह योग महोत्सव में ही इस एप को लांच करना चाहती थीं, मगर इसके लिए तैयारियां पूरी नहीं हो पाई। इस एप में योग का ज्ञान, फिटनेस प्रोग्राम, न्यूट्रीशन आदि का समावेश किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना मोटापा कम कर फिट रह सकता है। कहा कि हमारी फिटनेस में खानपान का सबसे बड़ा योगदान है। इस एप के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि क्या खाएं और क्या खरीदें।
ईश्वर करे कोई भी देश युद्ध की ओर न बढ़े भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर विचार रखते हुए शिल्पा ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि दुनिया का कोई भी देश युद्ध की तरफ बढ़े। क्योंकि, युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। कहा कि इस मुद्दे पर वह कुछ भी नहीं बोलना चाहती। वह एक अभिनेत्री हैं और इस संबंध में निर्णय लेना या सुझाव देना उनका काम नहीं है। कहा कि वह एक सच्ची देशभक्त हैं और हमेशा भारत को सिरमौर देखना चाहती हैं।
पहली बार गंभीरता से आयोजित हुआ कुंभ सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने प्रयाग कुंभ की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कुंभ का कोई आयोजन इतनी गंभीरता के साथ हुआ। इस बार कुंभ में श्रद्धालुओं समेत दुनियाभर से आए लोगों को काफी हद तक स्वच्छ व निर्मल गंगा जल स्नान के लिए मिला। कहा कि प्रयाग कुंभ क्षेत्र में जिस तरह से बेहद कम समय में 16 दूषित नालों को साफ किया गया, वह अपने आप में अद्भुत है। यह प्रयास जारी रहने चाहिएं, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: शूटिंग की लोकेशन तलाशने इसी माह दून आएंगे शाहरुख खानयह भी पढ़ें: विवेक ओबरॉय को पीएम मोदी के गैटअप में आने में लगते हैं इतने घंटे, जानिए
यह भी पढ़ें: मोदी की बायोपिक में काम करने की नहीं मिली मजदूरी, कोतवाली में हंगामा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।