वेब सीरीज अपहरण-टू की शूटिंग पर भी पड़ा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक का असर, जानें-कहां चल रही है शूटिंग
Web Series Apharan 2 कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक का असर एक्शन-सस्पेंस से भरी वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग पर भी पड़ा है। दरअसल शूटिंग के लिए त्रिवेणी घाट पर सीरीज के निर्देशक ने दशहरा मेला और रावण पुतला दहन का सेट तैयार किया था।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 29 Nov 2020 06:29 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। Web Series Apharan 2 कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक का असर एक्शन-सस्पेंस से भरी वेब सीरीज अपहरण-टू की शूटिंग पर भी पड़ा है। दरअसल, शूटिंग के लिए त्रिवेणी घाट पर सीरीज के निर्देशक ने दशहरा मेला और रावण पुतला दहन का सेट तैयार किया था। सीरीज के कुछ सीन यहां फिल्माए जाने की योजना थी, लेकिन जिला प्रशासन की रोक के चलते शूटिंग नहीं हो पाई।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यहां सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान में कोई नहीं आएगा। इसके लिए पुलिस को पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। रविवार और सोमवार को यहां शूटिंग होनी थी, लेकिन शूटिंग के रोज कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण पुलिस प्रशासन को यहां शूटिंग रोकने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से निर्देशक को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान संपन्न हो जाने के बाद यहां शूटिंग करने की सलाह दी गई है। गंगा तट पर अन्य स्थान भी निर्देशक को सुझाए गए हैं।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर रोक है। अगर यहां इसदिन शूटिंग होती है तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रोक पाना मुश्किल होगा। ये कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदम में बाधा पैदा कर सकते हैं। यही कारण है कि निर्देशक को यहां फिलहाल शूटिंग नहीं करने के लिए कहा गया है।
हालांकि, निर्देशक के पास ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में शूटिंग की अनुमति है। पर हालात परिस्थिति वर्तमान में त्रिवेणी घाट के लिए अनुकूल नहीं है। यहां दशहरा मेला को दर्शाने के लिए लगाए गए स्टॉल और अन्य साज-सज्जा के सामान को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।