Move to Jagran APP

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी जौनसारी एलबम Dehradun News

सामाजिक जागरूकता लाने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए एकता फिल्म लाखामंडल व बावर क्षेत्र के लोक गायक ने दो नई जौनसारी एलबम की शूटिंग एक साथ शुरू की है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 16 Jan 2020 12:23 PM (IST)
Hero Image
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी जौनसारी एलबम Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। लोक संस्कृति के माध्यम से सामाजिक जागरूकता लाने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए एकता फिल्म लाखामंडल व बावर क्षेत्र के लोक गायक ने दो नई जौनसारी एलबम की शूटिंग एक साथ शुरू की है। इसके दो गीतों की शूटिंग पूरी होने के बाद तीसरे गीत की तैयारी चल रही है। 

लोक संस्कृति को बचाने के लिए एकता फिल्म लाखामंडल की ओर से डांडे की जातिरा..नामक नई जौनसारी एलबम की शूटिंग चल रही है। इसके रचनाकार व गायक लाखामंडल निवासी बाबूराम शर्मा है। डांडे की जातिरा एलबम में जौनसार के उभरते युवा कलाकार रोहन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

एकता फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं लोक गायक बाबूराम शर्मा व संगीतकार सुरेंद्र नेगी ने कहा इस एलबम को नया लुक दिया जा रहा है। वहीं, बावर क्षेत्र के कांडा निवासी लोक गायक शूरवीर राणा की नई प्रस्तुति बसना है प्यारे जौनसार..नामक एलबम की शूटिंग पर्यटन स्थल कथियान क्षेत्र में चल रही है।

लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाली बसना है प्यारे जौनसार एलबम के रचनाकार व गायक शूरवीर राणा ने कहा एलबम की शूङ्क्षटग में मुख्य कलाकार नीटू रावत, युद्धवीर नेगी, रमेश कुमार, दिव्या नेगी व संध्या के लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दर्शकों को नए लुक में देखने को मिलेगी। 

एलबम की माध्यम से जौनसार-बावर व रंवाई घाटी की लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के साथ पहाड़ के परपंरागत तीज-त्योहार, मेले, रीति-रिवाज, बोली-भाषा व पहाड़ से जारी पलायन को रोकने पर जोर दिया है। साथ ही युवा पीढ़ी से जडों से जुड़े रहने और समय के साथ विलुप्त हो रहे जनजाति क्षेत्र के परपंरागत जैंता, रासौ, तांदी व पांडव नृत्य के संरक्षण का महत्व बताया। 

यह भी पढ़ें: ग्रैंड फिनाले में सुबोध मिस्टर और मोनाल बनीं मिस यूके-2020

लोक कलाकारों की इन दो जौनसारी नई एलबम में अपने गीतों के माध्यम से समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है। एलबम की शूङ्क्षटग लाखामंडल, हनोल, कथियान, मंडाली, कनासर, नौगांव, नैनबाग, चकराता समेत क्षेत्र के महत्वपूर्ण पर्यटन व रमणीक स्थलों में की जा रही है। जिसे जल्द बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें: गिद्दा-भांगड़ा संग दून में छाया लोहड़ी का खुमार, घूमर नृत्य ने मोहा मन Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।