द्रोणनगरी में हुआ 'लव यू टू' का पहला सीन शूट, अगले 40 दिन चलेगी शूटिंग
लव यू टू का पहला सीन द्रोणनगरी में शूट किया गया। रत्ना सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म के मुहूर्त शॉट का उद्घाटन उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने किया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 18 Dec 2019 07:12 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। निर्माता अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'लव यू टू' का पहला सीन सोमवार को द्रोणनगरी में शूट किया गया। रत्ना सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के मुहूर्त शॉट का उद्घाटन उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने किया। इस फिल्म की शूटिंग 40 दिन तक राज्य के विभिन्न जिलों में होगी।
निर्देशक रत्ना सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और टिहरी गढ़वाल में की जाएगी। उत्तराखंड में यह उनकी पहली फिल्म है। उनका यहां एक और फिल्म की शूटिंग करने का प्लान है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए शानदार लोकेशन के साथ अच्छा माहौल भी है। उत्तराखंड की खूबसूरती सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी तो यहां के पर्यटन सेक्टर को भी इसका फायदा मिलेगा। फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का व्यवहार बहुत ही सौम्य है। इस कारण उनको उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही। फिल्म में नायक का किरदार प्रीत कमानी और नायिका का किरदार ईशा सिंह निभा रही हैं। इसके अलावा लाइन प्रोड्यूसर का कार्य देहरादून के मयंक तिवारी, अतुल और मयंक सिंह संभाल रहे हैं। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सागर, समीर और फिल्म क्रू के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 'उड़ान' की अभिनेत्री कविता चौधरी को सालती है गंगा की चिंता Dehradun Newsसहस्त्रधारा में शूट हुई गढ़वाली फिल्म फ्ंयूली
मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की तीसरी गढ़वाली फिल्म 'फ्यूंली' की शूटिंग सोमवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित आलीशान बंगले में शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. आरके वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं। उसी प्रकार फिल्म उद्योग के भी चार स्तंभ हैं। निर्माण, वितरण, प्रदर्शन और लैब। इनके अभाव में फिल्म का निर्माण असंभव है। इस मौके पर निर्देशक मनीष वर्मा, नायिका अनामिका, अंजू रावत, रमेश नौडिय़ाल, शोभना रावत, स्वामी के बंसी लाल, संजीव वर्मा, छायाकार विनय चानना, स्नेह वर्मा, सुभाष जौली, नीतू वर्मा, गोपाल थापा, जयदेव भट्टाचार्य, अंजलि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें: नागानंगम नाटक का मंचन कर कलाकारों ने लूटी वाहवाही Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।