देहरादून और मसूरी में हो रही वेब सीरीज पेशावर की शूटिंग, स्कूल में हमले की है कहानी
वेब सीरिज ‘पेशावर’पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक पब्लिक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कहानी है। इसमें अस्मित पटेल और रक्षंदा खान अहम भूमिका निभा रहेे हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 28 Jul 2019 12:00 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। वेब सीरिज ‘पेशावर’पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक पब्लिक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कहानी है। इस आतंकवादी हमले में करीब सवा सौ बच्चों की मौत हो गई थी। इस वेब सीरीज में अभिनेता अस्मित पटेल और अभिनेत्री रक्षंदा खान अहम भूमिका निभा रही हैं।
पिछले सात दिन से देहरादून और मसूरी की विभिन्न लोकेशन में वेब सीरीज ‘पेशावर’ की शूटिंग की जा रही है। जागरण से बातचीत में वेब सीरीज के डायरेक्टर जहांगीर ने बताया कि यह वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज पाकिस्तान के एक पब्लिक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कहानी है। जिस हमले में सैंकड़ों बच्चों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग कर चुके हैं।
दून में शूटिंग के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं। काफी अच्छा अनुभव रहा। लोगों ने भी काफी मदद की। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि कभी दून में शूटिंग करने का कोई ऑफर आएगा तो जरूर आऊंगा।
फिल्म यूनिट के साथ आईं प्रोडेक्शन कंपनी की मार्केटिक ऑफिसर पूजा ने बताया कि दून में शूटिंग के लिए काफी अच्छा माहौल है। यहां शूटिंग करके काफी मजा आया। स्थानीय लोगों का काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने बताया कि रनिंग स्कूल में शूटिंग करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन साइग्रेस एकेडमी के प्रबंधक समरजीत सिंह के सहयोग से यह सब आसान हो गया।
बच्चों और शिक्षकों ने भी काफी सहयोग किया। इंस्प्रेशन ग्रुप का भी काफी सहयोग मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।
यहां के बच्चों में है काफी टैलेंट
वेब सीरीज के डायरेक्टर जहांगीर ने कहा कि इस सीरीज की शूटिंग में करीब सवा सौ बच्चे हिस्से ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइग्रेस एकेडमी के ही सौ से ज्यादा बच्चों ने वेब सीरीज की शूटिंग में हिस्सा लिया। यकीन मानिए ऐसा टैलेंट मैने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यहां टैलेंट की कमी नहीं है। बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है।पहले भी हो चुकी हैं वेब सीरीज की शूटिंग
दून में पहले भी वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी हैं। इंस्प्रेशन ग्रुप के अतुल पैन्यूली ने बताया कि इससे पहले उन्होंने हर्षिल में वेब सीरीज अफसोस की शूटिंग की थी। इस वेब सीरीज की शूटिंग बर्फ में की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई और वेब सीरीज पर चर्चा चल रही है। यदि सबकुछ सही रहा तो जल्द ही कुछ ओर वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। इसके अलावा अभी कुछ समय पहले ही एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन भी नैनीताल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुईं दून की शिवांगी जोशी Dehradun Newsयह भी पढ़ें: नए गीत के साथ जल्द सामने आएंगी अभिनेत्री रूप दुर्गापालयह भी पढ़ें: एक बार फिर टीवी अभिनेत्री सुकीर्ति कांडपाल छोटे पर्दे पर वापसी को तैयारअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।